'जब हमारी फटती है', चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या को लेकर ये क्या कह दिया? बोले - चिंगम चबाता है और...

'जब हमारी फटती है', चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या को लेकर ये क्या कह दिया? बोले - चिंगम चबाता है और...
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत ने जीता खिताब

अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया ने दुबई के मैदान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर देश को एक बार फिर से जश्न मनाने का बड़ा मौका दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब हासिल किया. इसके बाद टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर-पांच पर बैटिंग करने वाले अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा राज खोला और विस्फोटक बयान दिया. 


हार्दिक पंड्या को लेकर अक्षर पटेल ने क्या कहा ?


भारत की जीत के बाद अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या एक साथ नजर आए. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स पर अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा, 

जब प्रेशर की स्थिति में हम सबकी फट जाती है तो उस समय अगर कोई बंदा सबसे कोंफिडेंट रहता है तो वो हार्दिक पंड्या है. हम सब टेंशन में है तो अपना भाई चिंगम चबा रहा है और थोड़ा अधिक आत्मविश्वास में नजर आ रहा है. लेकिन उस समय सबसे अधिक फोकस हार्दिक पंड्या का ही रहता है. 

राहुल से मिलने वाली सलाह का खोला राज 


अक्षर पटेल से अपनी तारीफ़ सुनने के बाद हार्दिक पंड्या ने उनको झप्पी देते हुए किस भी किया. इसके बाद अक्षर पटेल ने केएल राहुल से मिलने वाली सलाह को लेकर कहा,

उसने मुझे कहा था कि ऑफ स्पिनर का लास्ट ओवर है तो मैंने सोचा कि चलो इसका आखिरी ओवर है तो एक दो और बड़े शॉट का रिस्क ले लेता हूं. 

अक्षर पटेल ने फाइनल में बनाए 29 रन 


अक्षर पटेल को मैच के दौरान केएल राहुल ने जैसे ही समझाया तो उसके बाद अक्षर पटेल बड़ा शॉट लगान के चक्कर में आउट हो गए थे. अक्षर पटेल ने फाइनल मुकाबले में 40 गेंद में 29 रन बनाए और जीत में अहम योगदान दिया. टीम इंडिया ने 252 रनों के चेज को छह विकेट के नुकसान पर एक ओवर रहते ही हासिल कर लिया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया. 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की गलती पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसे मिला मेडल? विराट-रोहित खड़े रहे किनारे, देखें VIDEO