साउथ अफ्रीका के सामने मैच रद्द होने के बाद खौफ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, कहा - खतरनाक अफगानिस्तान को...

साउथ अफ्रीका के सामने मैच रद्द होने के बाद खौफ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, कहा - खतरनाक अफगानिस्तान को...
राशिद खान और स्टीव स्मिथ

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रद्द हुआ मैच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की बढ़ी टेंशन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी में होने वाला बड़ा मुकाबला रद्द हो गया. इसके चलते ऑस्ट्रेलया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और अब सेमीफाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया को जगह बनानी है तो आगामी मैच में अफगानिस्तान को हर हाल में हराना होगा. जिसके लिए स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया. 

स्टीव स्मिथ ने मैच रद्द होने के बाद क्या कहा ?


साउथ अफ़्रीका के सामने मैच रद्द होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा,

मैं वेदर एप पर पिछले कुछ दिनों से मौसम चेक कर रहा था लेकिन मैच रद्द होने की उम्मीद नहीं थी. ये आइडियल नहीं है और इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है. अगर बारिश के चलते कम ओवर्स का मैच होता तो आपको एक अलग तरह की टीम देखने को मिलती. 

स्टीव स्मिथ ने अफगानिस्तान के सामने होने वाले मुकाबले को लेकर आगे कहा, 

सेमीफाइनल में जाने का समीकरण साफ़ है कि अगर हमने अफगानिस्तान की टीम को हर दिया तो जगह बना लेंगे. लेकिन वो एक खतरनाक टीम है और हमें अपने गेम पर टिके रहना होगा. हम गोल्फ के कुछ राउंड खेलने में व्यस्त रहे. अब हम आगे बढ़ना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान से कब होगा सामना ?


ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसने पहले मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के सामने उसका मुकाबला रद्द हुआ तो अब उसके नाम तीन अंक है और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया का सामना 28 फरवरी को अब अफगानिस्तान से लाहौर के मैदान में होना है. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद की छुट्टी! रिजवान की टीम के साथ इस दिन होगा आखिरी मैच, जानिए क्या है मामला ?

बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले करियर को लेकर किया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी मिस करने के बाद उठाया कदम