चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर में मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और अंक बांटने पड़े. अफगानिस्तान के 273 रन का पीछा करते हुए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे तब बारिश ने खलल डाला और इसके बाद मैच नहीं हो सका. हालांकि बारिश रुक गई थी लेकिन भारतीय समयानुसार 9.15 बजे के करीब मैच को रद्द घोषित कर दिया गया क्योंकि मैदान को तय समय तक सुखाया नहीं जा सकता था. इस नतीजे ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. वह भारत और न्यूजीलैंड के बाद तीसरी टीम है जिसने अंतिम-4 में जगह बनाई. अब चौथी टीम के लिए कशमकश है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के लिए अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका में रस्साकशी है. हालांकि पलड़ा प्रोटीयाज टीम का भारी है. उसे आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलना है. जीतने पर वह ग्रुप बी टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जाएगी. अगर हार गई तब भी आगे जा सकती है. बस एक शर्त रहेगी कि लक्ष्य का पीछा करने पर हार का अंतर 207 रन से कम न हो. वहीं पहले बैटिंग करने पर साउथ अफ्रीका को यह करना होगा कि उसे 11.1 ओवर के अंदर इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने से रोकना होगा. ये दोनों नियम 300 रन के स्कोर बनने के हिसाब से है.
अफगानिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ
इससे पहले सदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 273 रन बनाए. अटल ने धीमी शुरुआत के बाद तेजी से रन बटोरे तो उमरईइ ने आखिरी ओवर्स में आक्रामक पारी खेलकर अफगानिस्तान को 270 रन के पार पहुंचाया जबकि एक समय उसके आठ विकेट 235 रन पर गिर गए थे. उमरजइ ने पिछले मैच की शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने 49वें ओवर में नाथन एलिस को दो छक्के जड़े जिसमें मिडविकेट के ऊपर 102 मीटर का छक्का शामिल रहा. विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन एक्स्ट्रा दिए जिसमें 17 वाइड गेंद शामिल रही.
ये भी पढ़ें