पाकिस्तान क्रिकेट के सेलेक्शन पैनल ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन लिया है. टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपने तीन पूर्व कप्तानों को ड्रॉप कर दिया है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है. वहीं शाहीन अफरीदी को वनडे टीम से हटाया गया है. रिजवान अक्टूबर साल 2024 में पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल कप्तान बने थे.
बाबर के भाई ने किया ट्रोल
हालांकि किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इसपर रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन बाबर आजम के भाई सफीर आजम ने अब पीसीबी पर हमला बोला है. उन्होंने आईसीसी टी20 टीम की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई. इस दौरान बाबर आजम का भी नाम था. बाबर इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी टीम में जगह मिली है.
बाबर आजम ने 24 टी20 में 738 रन ठोके हैं. उन्होंने 33.54 की औसत के साथ बैटिंग की है. बाबर के नाम 6 अर्धशतक हैं. बाबर की वापसी पाकिस्तान टी20 कप्तान के रूप में साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी. हालांकि टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. टीम को अमेरिका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा.
बाबर से पहले शाहीन अफरीदी के पास टी20 टीम की कमान थी. लेफ्ट आर्म पेसर सिर्फ एक सीरीज तक ही टीम का कप्तान रहा था. लेकिन इसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. रिजवान ने इसके बाद अक्टूबर 2024 में बाबर आजम की जगह ली. रिजवान की की कप्तानी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई. अब सलमान आगा ने रिजवान को टी20 कप्तान के रूप में रिप्लेस किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लॉप रहा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. पाकिस्तान की टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ हार मिली. इसके बाद टीम का बांग्लादेश के खिलाफ मैच धुल गया और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें :-