चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब मुश्किल से पांच दिन बचे है और इससे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए बुरी खबर आई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर को टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही आईसीसी तगड़ा झटका दे सकता है. पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज पिछले काफी समय से रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया. फाइनल में उनके बल्ले से महज 29 रन निकले और इस तरह से सीरीज में वह तीन मैचों में महज 62 रन ही बना पाए. बाबर ने वनडे में पिछला शतक अगस्त 2023 में नेपाल के खिलाफ लगाया था. यानी वनडे की पिछली 64 पारियों से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला.
ट्राई सीरीज के फाइनल में वह क्रीज पर टिके रहने के दौरान अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, मगर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम की फॉर्म पाकिस्तान का सिरदर्द बढ़ाने वाली है. ट्राई सीरीज में बल्ले का ना चलना बाबर आजम के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी कमियों को सुधारने के लिए यह सीरीज उनके लिए एक आखिरी मौका थी.
बाबर पर मंडराया खतरा
इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम को बड़ा झटका लग सकता है. ट्राई सीरीज़ में खराब प्रदर्शन के कारण बाबर ICC बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा सकते हैं. वह इस समय 786 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर काबिज हैं, जबकि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 781 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने तीन मैचों में दो फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाई. वह वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. बाबर और गिल के बीच सिर्फ छह अंकों का अंतर है. ऐसे में इसकी संभावना है कि गिल बल्लेबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में बाबर आजम से आगे निकल जाएंगे.
ट्राई रीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आजम वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे. वह वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज और सबसे तेज एशियन खिलाड़ी बन गए.यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 123 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.बाबर ने कराची के नेशनल स्टेडियम में ट्राई-सीरीज के फाइनल में 29 रन की पारी के दौरान इस रिकॉर्ड की बराबरी की.
ये भी पढ़ें-