आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान टीम के लिए बाबर आजम की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. हाल ही में घर में खेली जाने वाली ट्राई नेशन सीरीज में बाबर आजम ने ओपनिंग में जिम्मा संभाला लेकिन वह तीन मैचों में कोई ख़ास पारी नहीं खेल सके. जिसके बाद बाबर आजम ने अब घर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले बड़ा बयान दिया.
बाबर आजम ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
बतौर खिलाड़ी मैं बहुत अधिक उत्साहित हूं और सभी फैंस इसके लिए काफी उत्सुक हैं. जब भी इस टूर्नामेंट की बात आती है तो मुझे साल 2017 की याद आती है. जब फखर जमां ने शतक जड़ा. इसके बाद आमिर और हसन अली ने शानदार स्पेल फेंका. उस टीम के भले ही कई खिलाड़ी अब नहीं हैं. लेकिन टीम के जीतने का जज्बा और जुनून वैसा ही है.
बाबर आजम ने खुद के रोल को लेकर आगे कहा,
जब किसी टीम में सीनियर खिलाड़ी के रूप में आपकी जिम्मेदारी होती है तो आप पर टीम भरोसा करती है. मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेता हूं. हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. मैं ऐसा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं जिससे पाकिस्तान जीत जाए और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं.
बाबर आजम ने आगे कहा,
जब आप घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो आपको कंडीशन का पता होता है. आपको पता होता है कि पिच पहली और दूसरी पारी में कैसा व्यवहार करेगी, लेकिन फिर भी आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि अन्य सभी टीमें भी बेस्ट हैं.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में पहला मुकाबला
पाकिस्तान में साल 1996 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. जिसमें रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से सामन होगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में भारत के सामने महामुकबला खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें: -