Exclusive: बाबर आजम को कप्तान नहीं बनना चाहिए था, मोहम्मद आमिर का PCB पर बड़ा आरोप, कहा- इन लोगों ने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई कराई

Exclusive: बाबर आजम को कप्तान नहीं बनना चाहिए था, मोहम्मद आमिर का PCB पर बड़ा आरोप, कहा- इन लोगों ने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई कराई
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैदान पर एंट्री करती पाकिस्तान टीम

Highlights:

मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है

आमिर ने कहा कि बाबर को दोबारा कप्तान नहीं बनना चाहिए था

पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में टीम की लीडरशिप में काफी बदलाव किए हैं. इसका नतीजा ये रहा है कि आईसीसी इवेंट में हर बार टीम फ्लॉप रही है. 29 सालों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन करने का मौका मिला था लेकिन यहां पर भी ठीक एक हफ्ते के भीतर टीम बाहर हो गई. बाबर आजम पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ फ्लॉप रहे . बाबर आजम के पास भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार मौका था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 64 रन और भारत के खिलाफ 26 गेंदों पर 23 रन ठोके. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब बाबर आजम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा है कि उन्हें कप्तानी नहीं करनी चाहिए थी.

PCB ने कराई खिलाड़ियों के बीच लड़ाई

मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को लेकर कहा कि, यहां एक खिलाड़ी का कसूर नहीं है. बल्कि यहां पूरा सिस्टम खराब है. पहले कप्तान बदला, फिर चेयरमैन बदला. इसके बाद कप्तान वापस आया. एक सीरीज के लिए आप शाहीन को रखते हो और फिर उसे हटा देते हो. यहां पर किसी को भी बुरा लगेगा. आपने इस तरह के फैसलों से टीम के भीतर लड़ाई कराई. लड़कों को आपको वो चीजें देनी चाहिए थे जिसके वो हकदार थे. लेकिन अगर बाबर सही नहीं कर पाए तो उन्हें दोबारा कप्तान नहीं बनाना चाहिए था.

बाबर को नहीं बनना चाहिए था दोबारा कप्तान

आमिर ने आगे कहा कि बाबर आजम को दोबारा कप्तान नहीं बनना चाहिए था. बाबर ने ये फैसला कर अपना करियर खराब कर लिया. दो साल हो चुके हैं और बाबर अपनी फॉर्म में वापस नहीं आ पाए हैं. आमिर ने रिजवान को लेकर कहा कि, रिजवान अच्छे कप्तान हैं. लेकिन अचानक इनके फैसले बदलने लगे हैं. रिजवान पहले अच्छे कप्तान थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया. ये क्रिकेट नॉलेज से हटकर था. हर पूर्व क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर सवाल उठा रहा है. रिजवान के पास टीम चुनने की पावर थी लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.

आमिर ने आगे कहा कि, हम काफी पीछे जा रहे हैं. अगर हमने सही नहीं किया तो हम 20 साल पीछे चले जाएंगे. हम सिर्फ पीएसएल के आधार पर टीम को चुन रहे हैं. लेकिन यहां सिस्टम ने पीएसएल के आधार पर क्रिकेटर्स को चुनना शुरू कर दिया है. हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट नहीं कर रहे हैं. हमने उन गेंदबाजों को चुना है जो 4 ओवर फेंकते हैं. आपको टीम को बदलनी होगी. हमारी बॉलिंग ने जहां दबाव देखा वहां वो बैकफुट पर चली गई. 
 

ये भी पढ़ें: 

Ranji Trophy Final: मालेवर शतक ठोकने के बाद भी हुए उदास, करुण नायर को कराया रनआउट, विदर्भ ने 4 विकेट गंवा पहले दिन बनाए 254 रन

भारत को दुबई में ही रहने से पाकिस्तान को हराने में मिली मदद? पाकिस्तानी कोच ने हार के बाद दिया जवाब, कहा- फायदा तो होता है और...

पिता ने खाई थी कसम, बेटा पैदा हुआ तो बनाऊंगा क्रिकेटर, लोगों से पैड्स और बैट मांगे उधार, जानें कौन हैं रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले दानिश मालेवर