'हम हल्के में ले रहे हैं...', बांग्लादेश 5 दिन में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ तो कप्तान का सब्र हुआ खत्म, खिलाड़ियों को दी यह चेतावनी

'हम हल्के में ले रहे हैं...', बांग्लादेश 5 दिन में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ तो कप्तान का सब्र हुआ खत्म, खिलाड़ियों को दी यह चेतावनी
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो

Story Highlights:

बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी में पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड ने हराया.

बांग्लादेश का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के साथ 27 फरवरी को है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड से हारकर नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली टीम का टूर्नामेंट शुरू होने के पांच दिन के अंदर ही खेल खत्म हो गया. अभी उसे पाकिस्तान से खेलना है लेकिन इस मैच का सेमीफाइनल के गणित पर कोई असर नहीं होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कप्तान शांतो ने टीम की बैटिंग को कटघरे में लिया और सभी बल्लेबाजों से बदलाव करने को कहा. उन्होंने कहा कि इन्हीं खिलाड़ियों को आगे भी मौके दिए जाने चाहिए जिससे कि वे टीम के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार बन सके. हालांकि उन्होंने टीम में बदलाव का विरोध किया.

शांतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं लेकिन हम एक ही गलती बार-बार कर रहे हैं. हम ध्यान देना होगा कि किस तरह से अपनी बैटिंग को सुधार सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के बाद हम एक बैटिंग यूनिट के तौर पर कुछ बदलाव करेंगे जिससे कि सुधार हो. हमें टीम को लेकर ज्यादा जिम्मेदार होना होगा. हम बार-बार खिलाड़ी नहीं बदल सकते. हमें पहले से मौजूद संसाधनों को ज्यादा मौके देने होंगे. मुझे लगता है कि हम इसे हल्के में ले रहे हैं. हमें ज्यादा जिम्मेदार बनना होगा.'


रनों के लिए जूझ रहे मुश्फिकुर रहीम को मिला कप्तान का साथ

 

शांतो ने अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम का समर्थन किया. बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान अभी रनों की कमी से जूझ रहा है. 2023 वर्ल्ड कप से अभी तक वनडे में एक ही अर्धशतक उनके नाम है. इस दौरान उनकी औसत 31 के करीब रही है. भारत के खिलाफ मैच में वह पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हुए तो न्यूजीलैंड के सामने दो रन बना सके. शांतो ने कहा कि उन्हें रहीम की चिंता नहीं है. उनकी कीपिंग काफी अहम है. सालों से टीम के लिए उनका योगदान देखा जा रहा है. वह जल्द वापसी करेंगे.


बांग्लादेशी कप्तान बोले- आईसीसी इवेंट में अच्छा करना होगा


चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक बार फिर से बांग्लादेश आईसीसी इवेंट में नाकाम रहा. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह देश बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार है. इस पर शांतो ने कहा कि उनकी टीम को सर्वोच्च स्तर पर सुधार करना होगा. कभीकभार अच्छा खेलने के बजाए लगातार कमाल करना होगा. अभी उनकी टीम केवल घर में ही जीतती है. बाहर जाकर भी जीतना होगा. पता लगाना होगा कि आईसीसी टूर्नामेंट में कैसे जीत हासिल की जाए. सब मिलकर खेलेंगे तब ही कुछ अच्छा होगा. 

ये भी पढ़ें