आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जहां कराची के मैदान में जारी है. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मुकाबला दुबई के मैदान में 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी. इस कड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया.
नजमुल हुसैन शांतो ने क्या कहा ?
भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा,
इस टूर्नामेंट में सभी टीमें बराबरी की हैं और हमारे पास भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने अच्छी यादें हैं. पिछले कुछ सालों में हमारे पास सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और ये बांग्लादेश का अभी तक का बेस्ट पेस अटैक है.
शांतो ने आगे टीम इंडिया को डराते हुए कहा,
यहां की कंडीशन के हिसाब से हमें थोड़ा एडजस्ट करना होगा. इन पिचों में हाइस्कोरिंग मैच नहीं होने वाले हैं. ऑलराउंडर टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. हम इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं.
भारत का पलड़ा भारी
वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में सभी तक कुल 41 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 32 बार टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को धूल चटाई है, जबकि आठ बार ही बांग्लादेश की टीम भारत के सामने जीत दर्ज कर सकी है. इसके अलावा दुबई के मैदान में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने दो वनडे खेले और दोनों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-