पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम और देश की अर्थव्यवस्था पर तीखा हमला किया है. उनका कहना है कि भारत के हाथों हार के बाद अब पाकिस्तान में टीवी नहीं टूटेंगे, क्योंकि पाकिस्तान में काफी महंगाई है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में दोनों टीमें आमने सामने होगी. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
अगर मैच एकतरफा होता है तो अब टीवी भी नहीं टूटेंगे, क्योंकि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है.अब जबान से ही हर चीज होगी.
बासित अली का यह भी मानना है कि अगर पाकिस्तान दुबई में भारत को हरा देता है तो यह बहुत जीत होगी. उन्होंने कहा -
टीम इंडिया इस बार खिताब का सबसे मजबूत दावेदार है.इसमें कोई संदेह नहीं है. मेरी राय में अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है तो यह एक बड़ा उलटफेर होगा, क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट का स्तर गिर चुका है और यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर है.
पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन पर बासित अली ने कहा-
नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, कोई नहीं जानता.वे उस्मान खान को इमाम उल हक के साथ ओपनिंग करने के लिए कह सकते हैं और बाबर आजम को नंबर 3 पर ला सकते हैं.
नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, कोई नहीं जानता.वे उस्मान खान को इमाम उल हक के साथ ओपनिंग करने के लिए कह सकते हैं और बाबर आजम को नंबर 3 पर ला सकते हैं.
पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. मोहम्मद रिजवान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से अपना ओपनिंग मैच गंवा चुकी है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे भारत के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है. वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. पाकिस्तान पर जीत हासिल करते ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: