भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए हाल ही में 10 पॉइंट की गाइडलाइंस की जारी की थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकामी के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया था. इनमें से एक अब लागू भी हो चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टी20 से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी एक ही वाहन से स्टेडियम पहुंचे. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) को बीसीसीआई ने कह दिया था कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था नहीं की जाए. सभी को टीम बस से ही यात्रा करना है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
बीसीसीआई के दिशा निर्देश के अनुसार, सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन की पूरी अवधि में मौजूद रहना होगा और वेन्यू के लिए साथ ही आएंगे और जाएंगे. बीसीसीआई ने 10 पॉइंट की गाइडलाइंस सभी स्टेट एसोसिएशन को भेज दी. CAB के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि नई नीतियों के हिसाब से ही बंदोबस्त किया जा रहा है.
CAB ने गाइडलाइंस पर क्या कहा
उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई की 10 पॉइंट की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कैब ने यात्रा के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की. भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस जुटाई गई है. क्रिकेटर्स के लिए कोई निजी गाड़ी नहीं होगी. हमें गाइडलाइंस को मानना होगा जो कहती हैं कि सभी खिलाड़ी मैच और प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम के साथ सफर करेंगे.'
पहले देखा गया था कि कुछ खिलाड़ी स्टेडियम आने-जाने के लिए अपने वाहनों का इस्तेमाल करते थे. इसकी व्यवस्था बीसीसीआई की ऑपरेशन टीम स्टेट एसोसिएशन की मदद से करती थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दो बड़े खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ अलग से सफर करते थे.
कोलकाता टी20 के लिए टीम बस में सबसे पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर बैठे, उनके बाद सपोर्ट स्टाफ और कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या समेत बाकी खिलाड़ी शामिल थे.
ये भी पढ़ें