पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के चार बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. वहीं अब न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है. उसकी टीम में 150 तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. फर्ग्यूसन इंजरी के चलते आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में होने वाली ट्राई नेशन सीरीज से बाहर रह सकते हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन को क्या हुआ ?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन दुबई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 खेल रहे थे. जिस दौरान डेजर्ट वाइपर्स की टीम से खेलते हुए क्वालीफायर-1 के मुकाबले में वह अपने कोटे के पूरे चार ओवर नहीं फेंक सके थे और हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. जिससे उनकी जगह पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की थी. इसके बाद फर्ग्यूसन का अगले दिन स्कैन हुआ और अब मेडिकल रिपोर्ट निकलकर सामने आई है.
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्ग्यूसन का यूएई में स्कैन हुआ और हमारे पास तस्वीरें सामने आई हैं. हम रेडियोलाजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का अभी इंतजार कर रहे हैं. अभी तो ऐसा लग रहा है कि हैमस्ट्रिंग एक मामूली चोट है. इसलिए इसके बारे में रिपोर्ट आने तक इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद ही हम आगे के लिए कोई फैसला ले सकेंगे.
कबसे होगा ट्राई नेशन सीरीज का आगाज
लॉकी फर्ग्यूसन की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम में वह न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में उनके चोटिल होने से न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 65 वनडे मैचों में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ट्राई नेशन वनडे सीरीज खेली जानी है. इसकी शुरुआत आठ फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें