ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अफगानिस्तान के खिलाफ 28 फरवरी को उसका आखिरी ग्रुप मुकाबला बारिश ने धो दिया. इससे उसे एक अंक मिला और वह ग्रुप बी से चार अंक लेकर सबसे पहले अंतिम-4 में दाखिल हुआ. 2009 के बाद वह पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. इस बीच 2013 व 2017 के इवेंट में उसे एक भी जीत नहीं मिली थी. ऑस्ट्रेलिया 2009 में जब सेमीफाइनल में गया था तब उसने खिताब जीता था. इससे पहले 2006 में भी वही विजेता था. लेकिन 2025 में उसके लिए अंतिम-4 के मुकाबले से पहले मुश्किल आ खड़ी हुई है.
शॉर्ट बाहर हुए तो किसे मिलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शॉर्ट ने 15 गेंद में 20 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके व एक छक्का शामिल था. उन्होंने अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान बॉलिंग भी की और सात ओवर फेंके जिनमें 21 रन ही खर्च किए. उनके सेमीफाइनल में नहीं खेल पाने पर ऑस्ट्रेलिया जेक फ्रेजर मैक्गर्क को ट्रेविस हेड के साथ ओपन करने को भेज सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की किससे होगी सेमीफाइनल टक्कर
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में किससे खेलेगा अभी यह तय नहीं हुआ है. इसके लिए उसे 1 मार्च को इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच का इंतजार करना होगा. अगर साउथ अफ्रीका जीता तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रहेगा. तब वह ग्रुप ए की टॉपर टीम से भिड़ेगा. साउथ अफ्रीका अप्रत्याशित तरीके से बड़े मार्जिन से हारकर अफगानिस्तान से पिछड़ गया तब ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी का टॉपर होगा. ऐसे में ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम खेलेगा. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई और दूसरा 6 मार्च को लाहौर में है.
ये भी पढ़ें: