Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान हो गया, 22 साल की रनमशीन टूर्नामेंट से बाहर, बिगड़ा टीम का गणित

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान हो गया, 22 साल की रनमशीन टूर्नामेंट से बाहर, बिगड़ा टीम का गणित
2017 में पाकिस्तान ने पहली बार जीती थी चैम्पियंस ट्रॉफी.

Story Highlights:

पाकिस्तान ने जनवरी के आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड घोषित कर दी थी.

साईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जोर का झटका लगा है. टीम का धमाकेदार बल्लेबाज टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि साईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में टखने में चोट लगी थी. इसके बाद से पाकिस्तान टीम और बोर्ड उम्मीद लगाए हुए थे कि 22 साल के साईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, उन्हें ठीक होने में अभी कम से कम पांच सप्ताह का समय और लगेगा. वे अभी रिहैब में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. इससे पहला पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज खेल रही है.

पाकिस्तान ने जनवरी के आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड घोषित कर दी थी. लेकिन तब साईम अयूब के फिट होने की उम्मीद रखी गई थी. अब पीसीबी ने कहा कि यह बल्लबाज दाएं पैर के टखने में फ्रेक्चर की चोट से उबर रहा है. वह इंग्लैंड में ही रहेंगे और बाकी का रिहैब वहीं पर होगा. वह 10 सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे. इनमें से पांच सप्ताह तो चोट के बाद पूरे हो चुके हैं और अभी पांच सप्ताह का समय लगेगा.

साईम अयूब को कब और कैसे लगी थी चोट

 

अयूब को साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन टेस्ट में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. पाकिस्तान बोर्ड ने शुरुआत में कहा था कि अयूब छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. उन्हें इलाज के लिए लंदन भेजा गया था.  अयूब चोटिल होने से पहले जबरदस्त फॉर्म में थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए थे. टी20 सीरीज में नाबाद 98 रन की पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने अभी तक नौ वनडे पाकिस्तान के लिए खेले हैं जिनमें 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं. तीन शतक और एक फिफ्टी उन्होंने लगाई है.

पाकिस्तानी टीम का बिगड़ा समीकरण

 

अयूब के नहीं होने से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग जोड़ी बदलनी होगी. बाबर आजम को ऊपर भेजा जा सकता है. उनके अलावा सऊद शकील को भी आजमाया जा सकता है. पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने कहा था कि कंडीशन, विरोधी टीम और मैच रणनीति के हिसाब से फख़र जमां का ओपनिंग साझेदार तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025 को लेकर इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, इस टीम के साथ खेलने पर सुनाया अपना आखिरी फैसला