बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 पर कब होगा अंतिम फैसला, पाकिस्तान ने जानिए कहां पर फंसाया पेंच ?

बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 पर कब होगा अंतिम फैसला, पाकिस्तान ने जानिए कहां पर फंसाया पेंच ?
Champions Trophy Update

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

ICC Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है टूर्नामेंट

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने सभी 12 फुल मेंबर पर तीन एसोसियेट मेंबर के साथ 29 नवंबर को मीटिंग करने का फैसला किया था. जिसमें पाकिस्तान में होने वाल इस टूर्नामेंट के लिए अंतिम फैसला लिया जा सकता था. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इसे अब 24 घंटे यानि 30 नवंबर तक या फिर आगामी सप्ताह के लिए और टाल दिया गया है. इस तरह मीटिंग में ऐसा क्या हुआ कि अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका. इसकी जानकारी भी सामने आई है.

पाकिस्तान ने क्या कहा ? 

आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में 29 नवंबर के दिन एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने यहां पूरा टूर्नामेंट कराने पर अड़ा रहा. जिससे काफी देर तक बातचीत चली और हाइब्रिड मॉडल पर सहमति नहीं जताई जा सकी. जिससे चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम फैसले के लिए फैंस का इंतजार एक दिन के लिए या फिर सप्ताह भर के लिए और बढ़ गया है. 

अपनी जिद पर अड़ा पाकिस्तान 

बता दें कि भारत भारत ने जहां अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से अपने देश में कराने पर अड़ गया है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में हो होगी. भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है क्योंकि उन्हें सिक्योरिटी की चिंता है. हमने आईसीसी को चिट्ठी भी लिखी है और उनके जवाब का इंतजार है.

चैंपियंस ट्रॉफी का कबसे होगा आगाज 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 के फरवरी माह में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 19 फरवरी शुरू से होना है और नौ मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. ज्सिका आधिकारिक शेड्यूल भी अभी तक नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें :- 

'रोहित शर्मा को ओपन नहीं करना चाहिए', चेतेश्वर पुजारा का धमाकेदार बयान, कहा- राहुल और जायसवाल करें शुरुआत, इस नंबर पर खेलें कप्तान

IND vs AUS: शुभमन गिल एडिलेड टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं, अभिषेक नायर ने दे दिया जवाब, बताया- किस नंबर पर खेल सकते हैं रोहित शर्मा

विराट कोहली बनने जा रहे हैं RCB के कप्तान, जिगरी दोस्त ने दिए संकेत, कहा- अब तक...