बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 हाइब्रिड मॉडल पर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने किया सरेंडर! कहा- पाकिस्तान की इज्जत...

बड़ी खबर : ICC Champions Trophy 2025 हाइब्रिड मॉडल पर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने किया सरेंडर! कहा- पाकिस्तान की इज्जत...
mohsin naqvi

Highlights:

Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मॉडल से पाकिस्तान को बंपर फायदा

Champions Trophy 2025 : पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी बड़ी अपडेट

ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में इसके हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होने की चर्चा जारी है. आईसीसी ने जहां बीते दिन 15 मिनट की मीटिंग के बाद पाकिस्तान को अंतिम फैसले के लिए अल्टीमेटम दिया. जिसके बाद से माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर हामी भर देगा. स्पोर्ट्स तक जैसे कि पहले से ही जानकारी देता आ रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल ही अंतिम विकल्प बचा है और इस पर ही कहीं न कहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इशारों में बड़ा संकेत दिया. नकवी ने क्रिकेट की जीत और हाइब्रिड मॉडल को लेकर बड़ा बयान दिया. नकवी के बयान से संकेत मिला है कि जल्द ही इस फ़ॉर्मूले पर आईसीसी अंतिम मुहर लगा सकती है. 

बराबरी की बुनियाद पर होगा फैसला


पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल पर होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

हम वो चीज करेंगे जो क्रिकेट के लिए बेस्ट हो. अगर किसी भी फ़ॉर्मूला पर हम जाएंगे, जाहिर सी बात है उसमें हाइब्रिड फ़ॉर्मूला तो नहीं है. लेकिन अगर किसी भी फ़ॉर्मूला पर जाएंगे तो वह बराबरी की बुनियाद पर बनेगा. 

पाकिस्तान की इज्जत और क्रिकेट सर्वोपरि 


वहीं आगे मोहसिन नकवी से सवाल किया गया कि भारत की टीम यहां नहीं आ रही है तो क्या भविष्य में पाकिस्तान की टीम भी आईसीसी टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस पर मोहसिन नकवी ने कहा,

देखिये बहुत सारी चीजें हो सकती हैं और जीत अंत में क्रिकेट की होनी है. पाकिस्तान के लिए सबसे जरूरी पाकिस्तान की इज्जत है और उसके बाद ही किसी चीज पर ध्यान दिया जाएगा. पाकिस्तान की इज्जत सबसे ज्यादा जरूरी है हमें क्रिकेट की जीत करनी है और जो भी होगा बराबरी की बिनाह पर होगा. हम भारत जाएं और वो ना आए तो अभी बहुत सारी चीजों पर बैठकर चर्चा हो रही है. इसलिए अब इस चीज को हमेशा के लिए सेटल किया जाएगा. लेकिन जो कुछ भी होगा वह बराबरी की बुनियाद पर होगा. ये मेरा वादा है. 

कबसे होनी है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025?


बता दें कि छह नवंबर को जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की जानकारी आईसीसी को सौंपी थी. उसके बाद से ही स्पोर्टस तक अपनी सभी फैंस को जानकारी देता आ रहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल ही बेस्ट विकल्प है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द इसके लिए आईसीसी को अपना पक्ष सौंप देगा और उसके बाद हल निकल आएगा. जिसके तहत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेली जाएगी और इसकी शुरुआत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 19 फरवरी से हो सकती है जबकि फाइनल मैच नौ मार्च को खेला जा सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Updated : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका की जीत से WTC फाइनल के बदले समीकरण, जानिए अब भारत को क्या करना होगा? 

T20 : 23.75 करोड़ वाला खिलाड़ी शमी की टीम पर पड़ा भारी, 6 गेंद 13 रन के रोमांच में 2 बॉल पहले दिलाई जीत, KKR को मिली राहत