न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हारकर फाइनल में एंट्री तो कर ली है लेकिन टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गया. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी जब वो हेनरिक क्लासेन का कैच लेने के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे. ऐसे में वो तुंरत मैदान से बाहर चले गए.
कप्तान ने दी अपडेट
मैट हेनरी की चोट पर टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने अहम अपडेट दिया है और कहा है कि, हमें ये देखना होगा कि उनका कंधा कैसा है. शायद अभी सूजन है और वो दर्द में हैं. हमें कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत 6 विकेट गंवा 362 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट गंवा 312 रन ही बना पाई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रन डेविड मिलर ने बनाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में अब टीम को 9 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है. न्यूजीलैंड की टीम वही टीम है जिसे कुछ दिन पहले भारत ने लीग स्टेज में मात दी थी.
ये भी पढ़ें: