Champions Trophy 2025, Fakhar Zaman : पाकिस्तान और दुबई के मैदानों में अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इसके लिए सभी देशों सहित पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां भी पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होने 23 फरवरी को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया. फखर का मानना है कि अगर साल 2017 की तरह मेरा दिन हुआ और लक ने साथ दिया तो फिर से जीत दिलाना चाहूंगा.
साल 2017 में फखर ने ठोका था शतक
साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने फखर जमां को आउट कर दिया था लेकिन गेंद नो बॉल निकली. जीवनदान मिलने के बाद फखर जमां ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. साल 2017 के बाद अब पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलती नजर आएगी. जिसको लेकर फखर जमां ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,
आईएल टी20 लीग के मैच दुबई में हो रहे हैं और इसी मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच होने हैं तो उसके लिए काफी अच्छी तैयार चल रहे हैं और यहां खेलने से मदद मिलेगी. भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भी कंडीशन को जानने परखने में मदद मिलेगी. इस लीग के दौरान मिलने जानकारी को फिर मैं टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम से भी शेयर करूंगा.
फखर जमां ने आगे साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को याद करते हुए कहा,
बतौर खिलाड़ी तो हर एक मैच में बढ़िया करने की कोशिश रहती है. अगर मेरा दिन है और लक साल 2017 की तरह मेरे साथ हुआ तो फिर क्यों नहीं, मेरा तो हर एक मैच में यही प्लान होता है.
पाकिस्तान का पहला मैच किससे होगा ?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा और मेजबान पाकिस्तान की टीम पहला मैच न्यूजीलैंड के सामने खेलेगी. पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान में मुकाबले होंगे. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलती नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-