भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच Champions trophy 205 Final के लिए ICC ने किया अंपायर्स का ऐलान, वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत की हार का हिस्‍सा रहे दिग्‍गज को भी मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच Champions trophy 205 Final के लिए ICC ने किया अंपायर्स का ऐलान, वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत की हार का हिस्‍सा रहे दिग्‍गज को भी मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
भारत और न्‍यूजीलैंड

Story Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल.

पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे मैदानी अंपायर.

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस हाईवोल्‍टेज मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स का ऐलान कर दिया है.खिताबी मुकाबले में मैदानी अंपायर में ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे, जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रीफेल लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे. वहीं 61 साल के बाद इंग्‍लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर इलिंगवर्थ दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा थे. वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में भी अंपायर थे जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी. 

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए फाइनल के लिए रिचर्ड इलिंगवर्थ का नाम काफी इमोशनल  कर देने वाला है.  वह 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत की दिल तोड़ने वाली हार के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे. हालांकि वह 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में भारत की जीत के दौरान भी मौजूद थे. जहां भारत ने 11 साल में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इलिंगवर्थ  चार बार के ‘आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके हैं और अब वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं.

इलिंगवर्थ के नाम रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल उनके 15 साल के करियर में ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में उनका 99वां वनडे मैच होगा. उनके अंपायरिंग पार्टनर पॉल रीफेल के पास भी काफी अनुभव है, जिन्होंने 2009 में अपने अंपायरिंग डेब्यू के बाद से 95 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. 

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया फाइनल में पसंदीदा टीम के रूप में उतरेगी, क्योंकि यह टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम है. ग्रुप स्‍टेज में न्यूजीलैंड पर अपनी पिछली जीत से भारत का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए थे. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने बैट्स से अहम योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार हो चुकी है टीम इंडिया की एंट्री, 2 बार बनी चैंपियन, 23 साल पहले जो हुआ उसे कभी नहीं भुला सकते