बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI 18 जनवरी को करेगी टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए जाएंगे सवालों के जवाब

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI 18 जनवरी को करेगी टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए जाएंगे सवालों के जवाब
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान 18 जनवरी को किया जाएगा

अजीत अगरकर के नेतृत्व में इसका ऐलान किया जाएगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के भी जवाब दिए जाएंगे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान करेगी. मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें ये जानकारी दी जाएगी कि किसे टीम में रखा गया है और किसे नहीं. वहीं इस दौरान कई सवालों के भी जवाब दिए जाएंगे. बीसीसीआई यहां विजय हजारे ट्रॉफी खत्म होने का इंतजार कर रही थी जिससे सेलेक्टर्स को 15 सदस्यीय टीम चुनने में मदद मिलेगी. 

क्यों हुई देरी?

बता दें कि ये देरी इसलिए हुई क्यो जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी जिसके बाद उन्हें दूसरी पारी से बाहर होना पड़ा. ऐसे में बोर्ड ने अब तक अपने स्टार गेंदबाज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन शनिवार को ये साफ हो जाएगा कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं. इसके अलावा कुछ नए नाम भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव पर भी सबकुछ साफ हो जाएगा. कुलदीप भी चोट से रिकवरी कर रहे थे. 

बता दें कि सभी टीमों के कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं जाएंगे. टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा रही है. वहीं रोहित भी अब पाकिस्तान नहीं जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी.

इस बीच ये भी देखा जाएगा कि मोहम्मद शमी की टीम इंडिया के भीतर वापसी हो पाती है या नहीं. मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी बार ये फॉर्मेट खेला था. इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी मौका मिलता है. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम चयन के दौरान एक नाम जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हो सकती है वो विदर्भ के कप्तान करुण नायर हैं. करुण नायर डोमेस्टिक में धमाका कर रहे हैं. नायर अब तक टूर्नामेंट में 5 शतक ठोक चुके हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को टीम के भीतर चुनते हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें