पाकिस्तान और दुबई के मैदानों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. इसके लिए जहां सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को टॉप-4 से बाहर रखा. जबकि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को सेमीफाइनल वाली लाइनअप में रखा है.
केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को नहीं चुना
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी वाली जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को भी केविन पीटरसन ने बाहर रखा. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सेमीफाइनल में चुनी जाने वाली चार टीमों का नाम लेते हुए कहा,
मेरे लिए ये चुनना काफी मुश्किल है. लेकिन मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद मैं कहना चाहूंगा कि भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती नजर आ रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया से बाहर हुए पांच बड़े खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनके एक दो नहीं बल्कि पांच बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. मार्कस स्टोइनिस ने जहां अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो चुके हैं. जिससे उनकी गेंदबाजी में अनुभव की साफ़ कमी नजर आ रही है. जबकि कमिंस के नहीं होने पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला किसका होगा ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 22 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला करेगी. इस बीच टीम इंडिया दुबई के मैदान में 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला खेलेगी. लीग स्टेज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फिर नौ मार्च को फाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-