चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने  करोड़ रुपये
चैंपियंस ट्रॉफी की झलत

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान

विजेता को मिलेंगे करीब 20 करोड़ रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान हो चुका है. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की करीब 8 साल बाद वापसी हो रही है. 19 फरवरी से पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में शुरू वाली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता पर पैसों की बारिश होगी. आईसीसी ने शुक्रवार को इनामी राशि का ऐलान कर दिया है. भारत, पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया,  इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और साउथ अफ्रीका में से जो भी इस  खिताब को जीतेगी, उसे प्राइज मनी के रुप में 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं रनरअप टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.

विजेता और रनरअप के अलावा सेमीफाइनल हारने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी. सेमीफाइनल गंवाने वाली दोनों टीमों को 5 लाख 60 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 86 लाख 62 हजार 603 रुपये मिलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल प्राइज राशि पिछले एडिशन यानी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 

जानें बाकी स्‍थानों पर कितनी मिलेगी राशि?

टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम होगा, क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को 29 लाख 53 हजार रुपये के ज्‍यादा मिलेंगे. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 3 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को  1.20 करोड़ रुपये मिलेंगे. विजेता और रनरअप के अलावा सेमीफाइनल हारने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी. सेमीफाइनल गंवाने वाली दोनों टीमों को 5 लाख 60 हजार डॉलर यानी 4 करोड़ 86 लाख 62 हजार 603 रुपये मिलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल प्राइज राशि पिछले एडिशन यानी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 

टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम होगा, क्‍योंकि ग्रुप स्‍टेज में हर मैच जीतने वाली टीम को 29 लाख 53 हजार रुपये के ज्‍यादा मिलेंगे. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 3 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को  1.20 करोड़ रुपये मिलेंगे.इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने के लिए करीब एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 

सालों बाद पाकिस्‍तान में आईसीसी इवेंट

पाकिस्‍तान साल 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा. 2025 एडिशन में सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. वहीं रोहित शर्मा  की अगुआई में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की NCA से पहली तस्वीर आई सामने, रिकवरी के लिए इस तरह कर रहे हैं मेहनत

विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने बोला हमला, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीखो