चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी? भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया नाम और वजह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जसप्रीत बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी? भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया नाम और वजह
India's Jasprit Bumrah (R), Shreyas Iyer and Mohammed Shami (L) in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी

लक्ष्मीपति बाला जी ने बताया नाम और वजह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के तौरपर बड़ा झका लगा. बैक इंजरी के चलते वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हैं और उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है. लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने अब बताया कि टीम इंडिया का कौन सा तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह की कमी पूरी करने वाला है. 

बुमराह की कमी कौन करेगा पूरी 


भारतीय टीम में एक साल से अधिक समय बाद एंकल की इंजरी से वापसी करने वाले शमी का नाम लेते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बाला जी ने कहा, 

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शमी ने बुमराह से बेहतर गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. बुमराह अलग-अलग फॉर्मेट में चैंपियन गेंदबाज हैं लेकिन शमी के पास अनुभव है और बुमराह के आने से पहले वह भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 


बाला जी ने आगे कहा, 

अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करना है तो शमी को नई गेंद से कमाल करना होगा. यानि पहले छह ओवर में शमी को विकेट हासिल करना होगा. अगर वो शुरुआती कामयाबी दिलाते हैं तो टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ जाएगा. 

 
बाला जी ने आगे शमी की जिम्मेदारी सिर्फ विकेट लेना नहीं बल्कि बाकी गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी बताया. उन्होंने कहा, 

शमी इस समय टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के अगुआ हैं. वह लंबे समय से इस टीम का हिस्सा रहे हैं और 12 साल में टेस्ट क्रिकेट में ख़ास तौरपर उनका प्रदर्शन असरदार रहा है. अगर वह दूसरे तेज गेंदबाजों (अर्शदीप, हर्षित राणा) का मार्गदर्शक बनते हैं तो वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर बताया सब कुछ

 विराट कोहली का प्रैक्टिस में करिश्मा, एक हाथ से लपका अद्भुत कैच तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, VIDEO वायरल