आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर गतिरोध टूटता दिख रहा है. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड फॉर्मूला दिया है. उसने पीसीबी की पांच में से चार मांगों को ठुकरा दिया है. अब पाकिस्तानी बोर्ड को 7 दिसंबर तक इस बारे में आईसीसी को अपना पक्ष देना होगा. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल जारी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी.
स्पोर्ट्स तक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने की योजना रखी है. इसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तब भी उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही कराए जाएंगे. अगर भारत नहीं जाता है तब फाइनल लाहौर में कराया जाएगा. है. वहीं 2027 तक आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल जगहों पर ही खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान को इसके लिए कोई अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिलेगा. आईसीसी पूल से कोई अतिरिक्त पैसा नहीं दिया जाएगा. साथ ही भारत और किसी दूसरी टीम के साथ त्रिकोणीय सीरीज कराने की मांग को भी ठुकरा दिया गया.
पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल मानने से कर रहा था इनकार
पाकिस्तान बोर्ड शुरू से हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से मना कर रहा था. उसका कहना था कि चैंपियंस ट्रॉफी उसके यहीं पर होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछली आईसीसी बैठक के बाद कहा था, ‘क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा.’ लेकिन आईसीसी के ताजा प्लान से उसके अरमानों को जोर का झटका लगा है.
पाकिस्तान के लिए इकलौती अच्छी बात यह है कि 2027 तक वह भारत के साथ आईसीसी इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें