चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ओछी हरकत! लाहौर-कराची स्टेडियम में नहीं लगाया भारत का तिरंगा झंडा, सामने आए वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की ओछी हरकत! लाहौर-कराची स्टेडियम में नहीं लगाया भारत का तिरंगा झंडा, सामने आए वीडियो
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से शुरू होनी है.

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले एक नया बखेड़ा खड़ा होता दिख रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से 16 फरवरी को हुए टूर्नामेंट के कर्टेन रेजर इवेंट के बाद भारत का झंडा नहीं लगाने का दावा किया जा रहा है. पाकिस्तान के कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के दावे किए. उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम के वीडियो पोस्ट किए गए और कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे आठ में से सात देशों के झंडे लगाए गए थे. केवल भारत का झंडा नहीं था. पीसीबी ने लाहौर के किले में कर्टेन रेजर इवेंट आयोजित किया और इसके जरिए चैंपियंस ट्रॉफी की एक तरह से आधिकारिक शुरुआत की. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से शुरू होना है. भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ है जो 20 फरवरी को दुबई में है. टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में ही होने है. उसने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था.

नवाज नाम के पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने कराची स्टेडियम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कराची में भारतीय झंडा नहीं है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान में सुरक्षा की समस्या बताई थी और यहां पर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने से मना कर दिया, पीसीबी ने बाकी देशों के झंडे रखे हैं लेकिन कराची स्टेडियम से भारतीय झंडा हटा दिया. 

इसी तरह का दावा कुछ और वीडियोज में भी किया गया. इससे पहले लाहौर स्टेडियम में भी भारत का झंडा नहीं लगाने का दावा किया गया था. इस तरह के वीडियो पाकिस्तानी यूजर्स काफी पोस्ट कर रहे हैं. भारत की तरफ से तिरंगा नहीं लगाने के दावे करने वाले वीडियोज पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

पाकिस्तान 29 साल बाद कर रहा आईसीसी इवेंट की मेजबानी

 

पाकिस्तान 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. आखिरी बार यहां पर वर्ल्ड कप 1996 के मैच खेले गए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी शहरों में खेले जाएंगे. पाकिस्तान अभी चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2017 में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता था.  पीसीबी की ओर से 16 फरवरी को हुए कर्टेन रेजर इवेंट में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.