'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए', भारत से हार के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गाना गाकर रिजवान की टीम का उड़ाया मजाक, कहा - अब तो आदत सी है...

'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए', भारत से हार के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गाना गाकर रिजवान की टीम का उड़ाया मजाक, कहा - अब तो आदत सी है...
रिजवान और शोएब मलिक

Story Highlights:

पाकिस्तान को मिली हार

भारत ने छह विकेट से दर्ज की जीत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया. भारत के सामने मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम कहीं से भी नहीं लगा कि मैच में भारत को टक्कर दे रही है और विराट कोहली के शतक से उसे एकतरफा छह विकेट से हार मिली. पाकिस्तान की हार के बाद शोएब मालिक और उनके साथ पाकिस्तानी शो में शामिल एंकर जैनाब अब्बास ने गाना गाकर अपने ही देश की टीम का मजाक बना दिया. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

शोएब मलिक ने उड़ाया मजाक 


पाकिस्तान के शोएब मालिक ने भारत के सामने हार के बाद रिएक्शन देते हुए गाना गाया कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. हम वफा करके भी तन्हा रह गए. वहीं पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास ने गाया कि अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में...

 

पाकिस्तान को विराट के शतक से मिली हार 


पाकिस्तान की हार के बाद उसके देश के ही खिलाड़ी काफी नाराज हैं और सभी पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में विराट कोहली ने जहां 100 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 46 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 56 रन के मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत से दूर रखा. अब टीम इंडिया ने लगातार दो जीत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. जबकि पाकिस्तान टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है.