ENG vs AFG: इंग्‍लैंड की टीम में बड़ा बदलाव, अफगानिस्‍तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मैदान पर उतारा, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

ENG vs AFG: इंग्‍लैंड की टीम में बड़ा बदलाव, अफगानिस्‍तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मैदान पर उतारा, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन
जॉस बटलर और हशमतुल्लाह शाहिदी

Highlights:

इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला

इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान की टीम चैंपिंयस ट्रॉफी के 8वें मुकाबले आमने सामने है. दोनों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है.  इस अहम मैच में टॉस अफगानिस्‍तान ने जीता और कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बैटिंग चुनी. अफगान टीम में अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. जबकि इंग्‍लैंड ने एक बड़ा बदलाव किया है. ब्रायडन कार्स बाहर हो एग हैं और उनकी जगह जैमी ओवर्टन आए हैं. दरअसल कार्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 


अफगानिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

शाहीदी का कहना है कि विकेट अच्छा लग रहा है.उम्मीद है कि दूसरी पारी में यह स्पिन करेगा. वहीं बटलर का कहना है कि पिछले मैच में ओस गिरी थी.और लाइट्स में भी यह फिसल रही थी. अगर वह टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही चुनते. ओवरर्टन को चुनने पर उन्‍होंने कहा कि उनसे उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं.

करो या मरो वाला मुकाबला


ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला बारिश के कारण धुलने की वजह से ग्रुप बी में सेमीफाइनल की टक्‍कर काफी रोमांचक हो गई है. चारों टीमों के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं, मगर अब चारों टीमों के लिए हर एक मुकाबला नॉकआउट की तरह हो गया है. इंग्‍लैंड  और अफगानिस्‍तान में से जो भी टीम जीतेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. वहीं हारने वाली टीम का सफर यही पर खत्‍म हो जाएगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्‍लैंड ने दो में जीत हासिल की. वहीं इंग्‍लैंड ने एक मैच जीता.

ये भी पढ़ें

ICC Rankings: विराट कोहली को पाकिस्तान के सामने शतक ठोकने का मिला शानदार तोहफा, बाबर आजम को गिराने के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के चक्‍कर में 100 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी पुलिसकर्मी ने गंवाई अपनी नौकरी, जानें हैरान कर देने वाला मामला

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने किया संन्‍यास का ऐलान, कहा- मैं अलग दिशा में...