टीम इंडिया के हाथों सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कंफर्म किया है कि उनका स्टार ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बटलर ने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद बेथेल की चोट को लेकर कहा-
ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इसलिए यह उनके लिए वास्तव में निराशाजनक है.जाहिर है वह बाकी दिन अच्छा खेलें और वास्तव में रोमांचक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.इसलिए यह निराश करने वाली बात है कि चोट के कारण वह बाहर हो जाएंगे.
21 साल के बेथेल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में नागपुर में फिफ्टी लगाई थी, मगर इसके बाद चोट के चलते वह सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह टॉम बैंटन को उनके कवर के तौर पर बुलाया गया. चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को 12 फरवरी तक अपना फाइनल स्क्वॉड सब्मिट कराना होगा. उससे पहले तक टीमें अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है.
चार साल बाद टीम में वापसी
टॉम बैंटन की भी करीब चार साल बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में वापस आए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए पिछला वनडे मैच अगस्त 2020 में खेला था. हालांकि ILT20 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा और बैंटन के जल्द से जल्द टीम से जुड़ने की उम्मीद है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मैच चार विकेट से गंवा. पहले वनडे में इंग्लैंड ने 249 रन का टार्गेट दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वहीं कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 305 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल करके सीरीज में 2-0 से बढ़त भी बना ली.
ये भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह को लेकर बड़ी अपडेट, बीसीसीआई अगले 24 से 48 घंटे...