इंग्‍लैंड टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक पर लगेगा दो साल का बैन! चैंपियंस ट्रॉफी से जल्‍दी बाहर होने के बाद लिया फैसला है वजह, जानें क्‍या है पूरा मामला

इंग्‍लैंड टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक पर लगेगा दो साल का बैन! चैंपियंस ट्रॉफी से जल्‍दी बाहर होने के बाद लिया फैसला है वजह,  जानें क्‍या है पूरा मामला
हैरी ब्रूक

Highlights:

हैरी ब्रूक चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

अब ब्रूक पर आईपीएल में दो साल का बैन लग सकता है.

इंग्‍लैंड टीम के तूफानी बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लग सकता है. ये बैन उनके एक फैसले के कारण लग सकता है. दरअसल उन पर दो साल के बैन का खतरा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल से जुड़ा है. ब्रूक को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने तीन गुनी कीमत में ऑक्‍शन में खरीदा था. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ थी और दिल्‍ली ने उन्‍हें 6.25 करोड़ में खरीदा था, मगर अब ब्रूक ने ऐसा कदम उठाया, जिसके बाद उन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है.

ब्रूक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे उन्‍होंने जो वजह बताई, उस वजह से उन्‍हें आईपीएल से दो साल के लिए बैन किया जा सकता है. ब्रूक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके आईपीएल से हटने के पीछे की वजह बताई. उनका कहना है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने बोरिंग शेड्यूल के बाद थोड़ा आराम चाहते हैं. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स और फैंस से माफी मांगते हुए कहा-  

मैं आईपीएल से हटने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और फैंस से बिना शर्त माफी मांगता हूं हैं. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. जब मैं छोटा था, तो अपने देश के लिए खेलने का सपना देखता था और अब इस लेवल पर अपने पसंदीदा गेम को खेलने का मौका पाकर बेहद आभारी हूं. 

जिन लोगों पर मैं भरोसा करता हूं, उनके मार्गदर्शन में इस निर्णय पर गंभीरता से विचार किया. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में अहम समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से  कमिट होना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद खुद को रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए. मुझे पता है कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मैं वही करता हूं, जो सही लगता है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है. मुझे जो मौका और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.

ब्रूक पर क्‍यों लग सकता है बैन

आईपीएल 2025  मेगा ऑक्‍शन से पहले नियम जारी करके जानकारी दी गई कि अगर कोई खिलाड़ी ऑक्‍शन  में खरीदे जाने के बाद लीग से हटने का फैसला लेता है, उसे दो सीजन के लिए लीग से बैन कर दिया जाएगा . इस साफतौर पर ये भी कहा गया था कि फिटनेस संबंधी समस्‍या के चलते खिलाड़ी भले ही हटने का फैसला ले सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harry Brook (@harry_brook88)


हैरी ब्रूक इंग्‍लैंड की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी भी खेले थे. जहां उन्‍होंने ग्रुप स्‍टेज में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन रन, अफगानिस्‍तान के खिलाफ 25 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 रन बनाए थे. इंगलैंड टीम का टूर्नामेंट में सफर ग्रुप स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

रोहित शर्मा ने 2 महीने पहले ही कर दी थी टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी, वीडियो में देखिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा था

रवींद्र जडेजा जीत के बाद हुए इमोशनल, कहा- बहुत दुख होता है जब इतने साल तक देश के लिए खेलने के बाद भी...