टीम इंडिया से साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी की गलतियां बताई है. करीब 8 साल पहले खेले गए पिछले चैंपिंयंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था. मोहम्मद आमिर ने खिताबी मुकाबले में 16 रन पर तीन विकेट लिए थे. 339 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया फाइनल में 30.3 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी. आमिर ने आज तक से बात करते हुए कहा कि जो भी कम गलतियां करेगा, वह मैच जीतेगा. उन्होंने कहा-
भारत और पाकिस्तान का जो मैच होता है, उस दिन जो कम गलतियां करता है.वो जीत जाता है.
आमिर का कहना है कि पेपर्स पर भले ही भारतीय टीम मजबूत हो, मगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने काफी गलतियां की थी. उन्होंने कहा-
पेपर्स पर भारतीय टीम मजबूत लग रही है. बाइलेटरल सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस भी देखें तो वह भी अच्छा खेलकर आए हैं, मगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जो पहला मैच खेला था, उसमें काफी गलतियां की हैं. अब पाकिस्तान के साथ भी दबाव वाला मैच है तो अगर भारतीय टीम यही गलतियां पाकिस्तान के खिलाफ करती है तो पाकिस्तान के मैच जीतने के चांस हैं.
पाकिस्तान टीम में बदलाव की संभावना कम
उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान इस मैच में भारत को हरा देता है तो टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा और इसके बाद टीम फाइनल में भी पहुंच सकती है. पाकिस्तानी टीम के कॉम्बिनेशन पर आमिर का कहना है कि टीम में बदलाव शायद ही हो. इमाम उल हक या उस्मान खान में से कोई एक खेल सकता है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.
दरअसल पाकिस्तान के ओपनिंग मैच में फखर जमां चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. उनकी जगह पाकिस्तान के स्क्वॉड में इमाम उल हक की एंट्री हुई.
ये भी पढ़ें: