भारत के हाथों हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम को न्यूजीलैंड ने 60 रन से और फिर दूसरे मैच में भारत ने छह विकेट से धूल चटाई, जिसके साथ ही ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ उसका आखिरी ग्रुप मैच जीत के साथ इस टूर्नामेंट के विदाई लेने का एक आखिरी मौका है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है.
रिजवान की कप्तानी, बाबर आजम की बैटिंग, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. टूर्नामेंट के बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज के संन्यास की खबरें आने लगी है. पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऐसी खबर आई थी कि स्टार ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. ऐसी भी खबरें आई कि उन्होंने अपने परिवार के साथ विदेश जाने की योजना भी बनाई है. चोटिल होने के कारण वह एक मैच के बाद ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब उन्होंने टूर्नामेंट के बीच अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी दी है.
संन्यास पर जमां ने तोड़ी चुप्पी
अपने संन्यास की अफवाहों के फैलने के बाद जियो न्यूज से बात करते हुए फखर जमां ने सभी खबरों को 'बेबुनियाद' बताया है. उन्होंने कहा है कि उनके संन्यास की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने फ्यूचर को लेकर ऐलान किया कि वह पूरी तरह से फिट होने के बाद जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. फखर जमां ने कहा-
संन्यास की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा और जल्द ही टीम से जुड़ जाऊंगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनिंग मैच में फील्डिंग करते समय फखर जमां चोटिल हो गए थे.उस मैच में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और काफी असहज दिखे. वह 41 गेंदों पर केवल 24 रन ही बना पाए. बाद में उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इमाम उल हक को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया. पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फिलहाल पाकिस्तान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर हैं.
ये भी पढ़ें: