Champions Trophy: 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्‍तान जीते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान

Champions Trophy: 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्‍तान जीते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का IND vs PAK मैच को लेकर बड़ा बयान
रोहित शर्मा और मोहम्‍मद रिजवान

Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 फरवरी को हाईवोल्‍टेज मैच.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पाकिस्‍तान की जीत को लेकर बड़ा बयान.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाईवोल्‍टेज मैच का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है. भारत और पाकिस्‍तान की टीम 23 फरवरी को दुबई में टकाएगी. जहां रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. वहीं मोहम्‍मद रिजवान  की पाकिस्‍तानी टीम को अपने पहले मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाली टक्‍कर में भी रोहित की सेना का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है. भारतीय टीम को जीत  का सबसे मजबूत दावेदार माना  जारहा है, मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कहना है कि वो पाकिस्‍तान को जीतते हुए देखना चाहते हैं. इस बयान ने हर किसी का ध्‍यान खींच लिया है.


पाकिस्‍तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने ANI से कहा - 

मैं चाहता हूं कि पाकिस्‍तान मुकाबला जीते, क्‍योंकि टूर्नामेंट के लिहाज से यह और मजेदार होगा. अगर आप पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे, तब आप क्‍या करोंगे. यदि पाकिस्‍तान जीतता है, जब यह एक प्रतियोगिता बन जाएगा. यहां बराबर की जंग होनी चाहिए.

बैटिंग लाइन अप की तारीफ

वासन ने भारतीय की बैटिंग की गहराई की तारीफ की. उनका मानना है कि भारत का स्‍क्‍वॉड काफी मजबूत है. उनका कहना है कि भारत के पास शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे अच्‍छे बल्‍लेबाज हैं. नंबर 8 तक आपकी बैटिंग है. रोहित ने पांच स्पिनर्स  को चुना और यह टीम दुबई के लिए बेस्‍ट  है. उन्होंने कहा कि जो आपके पास है, उस पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें. 

भारत ने बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था और अब भारतीय टीम की नजर पाकिस्‍तान पर जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की करने पर है. पाकिस्‍तान के बाद दो मार्च  को भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें: 

IND vs PAK मैच से पहले बवाल, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप, जानें चैंपियंस ट्रॉफी की हाईवोल्‍टेज टक्‍कर से पहले क्‍या हुआ?

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर क्रिकेट की दुनिया के टॉप 5 एक्सपर्ट्स ने क्या कहा, यहां पढ़ें हर बयान

अफगानिस्तान के कप्तान ने हार के बाद पिच को दिया दोष, बल्लेबाजों पर निकाला खूब गुस्सा, कहा- अफ्रीकी टीम को...