बड़ी खबर: सौरव गांगुली को लेकर आई बुरी खबर, पूर्व कप्‍तान की कार का हुआ एक्‍सीडेंट, अचानक सामने आ गया था ट्रक

बड़ी खबर: सौरव गांगुली को लेकर आई बुरी खबर, पूर्व कप्‍तान की कार का हुआ एक्‍सीडेंट, अचानक सामने आ गया था ट्रक
सौरव गांगुली

Highlights:

सौरव गांगुली की कार का एक्‍सीडेंट.

लॉरी ने गांगुली की कार को मारी टक्‍कर.

पिछले महीने बेटी की कार का हुआ था एक्‍सीडेंट.

पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली को लेकर बुरी खबर आई है. गांगुली एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी कार को आगे और पीछे से टक्‍कर लगी. यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पूर्व भारतीय कप्‍तान की कार गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेस वे से गुजर रही थी, तभी सिंगूर के पास एक तेज रफ्तार लॉरी ने उनकी रेंज रोवर कार को टक्कर मार दी. 

यह दुर्घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर इलाके में हुई. दरअसल अचानक ट्रक सामने आने से टक्‍कर हुई. ट्रक सामने आने से गांगुली के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिससे उनके काफिले में पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे के दौरान बारिश हो रही थी, जिससे सड़क पर गाड़ियों को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.

कार को आगे और पीछे से लगी टक्‍कर

इस हादसे में सौरव गांगुली की कार को आगे और पीछे से टक्कर लगी. इस हादसे में गांगुली पूरी तरह से सुरक्षित रहे. हालांकि काफिले में शामिल दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना के बाद सौरव गांगुली लगभग 10 मिनट तक सड़क पर रुके रहे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अपने सफर को जारी रखा और बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए.  राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. 

पिछले महीने के शुरुआत में उनकी बेटी सना गांगुली का भी एक्‍सीडेंट हुआ था. सना की कार को एक  बस ने टक्कर मार दी थी. कोलकाता से रायचक रूट की एक एक्सप्रेस बस ने बेहाला चौरास्ता इलाके में डायमंड हार्बर रोड पर सना की कार को बस ने टक्‍कर मारी थी. इसके बाद बस के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, मगर सना की कार ने उसका पीछा कर साखेर बाजार इलाके में पकड़ लिया और फिर पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया था. 
 

ये भी पढ़ें :- 

'मुझे समझ नहीं आता कि...', टीम इंडिया की बांग्‍लादेश पर शानदार जीत के बावजूद क्‍यों भड़का भारतीय दिग्‍गज?

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...