पाकिस्‍तानी टीम का मजाक उड़ाने वालों पर निकली पूर्व कप्‍तान की भड़ास, कहा- इंग्‍लैंड की बात क्‍यों नहीं हो रही, चैंपियंस ट्रॉफी से...

पाकिस्‍तानी टीम का मजाक उड़ाने वालों पर निकली पूर्व कप्‍तान की भड़ास, कहा- इंग्‍लैंड की बात क्‍यों नहीं हो रही, चैंपियंस ट्रॉफी से...
पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड की टीम

Highlights:

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर ग्रुप स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था.

इंग्‍लैंड टीम पर पूर्व कप्‍तान ने उठाए सवाल.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्‍तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है. मोहम्‍मद रिजवान की टीम का मजाक भी उड़ रहा है.पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी भी एक्‍सपर्ट के रूप में टीवी पर अपनी टीम की आलोचना हो रही है.अब पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान आसिफ इकबाल ने पाकिस्‍तान टीम की आलोचना करने वालों पर भड़ास निकाली है  और इंग्‍लैंड टीम के प्रदर्शन को भी हाईलाइट किया. आसिफ इकबाल का कहना है कि पाकिस्‍तान टीम के साथ कुछ गलत नहीं है. उन्‍होंने पॉइंट करनते हुए कहा कि कोई भी इस पर बात नहीं कर रहा है कि इंग्‍लैंड टीम के साथ क्‍या गलत है. 

पाकिस्‍तान की तरह इंग्‍लैंड की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के खिलाफ ग्रुप बी में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए. अब टाइम्‍स ऑफ इंडिया से आसिफ इकबाल ने कहा-

पाकिस्‍तान क्रिकेट के साथ कुछ भी गलत नहीं है.बाकी टीमें पाकिस्‍तान से बेहतर क्रिकेट खेल रही हैं. चाहे पहले बैटिंग हो या फिर रन चेज, हम हार गए, क्‍येंकि हमारी विपक्षी टीम हमसे अच्‍छा क्रिकेट खेली. इंग्‍लैंड क्रिकेट के साथ क्‍या गलत है, इसे लेकर कोई बात क्‍यों नहीं कर रहा.पहले बैटिंग करते हुए वह 351 रन डिफेंड नहीं कर पाए और रन चेज करते हुए वह 326 रन का टार्गेट हासिल  नहीं कर पाए. इस पर मेरा नजरिया बिल्‍कुल अलग है.

पाकिस्‍तान के लिए 1964 से 1980 के बीच 58 टेस्‍ट और 10 वनडे खेलने वाले 82 साल के इकबाल का कहना है कि पाकिस्‍तान टीम टॉस को छोड़कर हम हर डिपार्टमेंट में मात खा गई. पाकिस्‍तान को इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अगले मैच ने पाकिस्‍तान को भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वह ग्रुप स्‍टेज से ही बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन से कौन होगा बाहर? मैच से ठीक पहले कोच का खुलासा

बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका क्रिकेट में मातम, 11 सेंचुरी लगाने वाले बल्‍लेबाज का हुआ निधन

रोहित शर्मा की फिटनेस पर भारतीय कोच ने दी बड़ी अपडेट, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान की चोट पर सब कुछ साफ कर दिया