आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया के सामने चार मार्च को दुबई के मैदान में होना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द अच्छी चीजों के लिए बढ़ गया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने इस बात को स्वीकारा भी है. रोहित शर्मा को मुश्किल में डालने वाले कोई और नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर के दो चहेते खिलाड़ी हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती हैं. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अब सेमीफाइनल के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने बढ़ाई टेंशन
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में तीन विकेट तो पाकिस्तान के सामने एक विकेट झटका था. इसके बाद न्यूजीलैंड के सामने वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया तो उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर मौके का पूरा फायदा उठाया और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए मजबूत दावा थोक दिया है. जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब मुश्किल में फंस गए हैं.
रोहित शर्मा मुश्किल में फंसे
ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मुकाबला भी दुबई के मैदान में खेला जाना है. जहां पर पिच धीमी रहने वाली है. इस मुकाबले के लिए अब प्लेइंग इलेवन में किसको जगह दी जाए. इसको लेकर टेंशन का माहौल बना गया है. क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर के दोनों फेवरेट खिलाड़ी हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खुद को साबित कर दिया है. रोहित इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित शर्मा अब क्या बड़ा फैसला लेते हैं. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल जीतती है तो फिर फाइनल मुकाबला नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-