विराट कोहली फिर से स्पिनर पर हुए आउट तो गौतम गंभीर ने रिपोर्टर को लगाई झाड़, कहा- उसने 300 वनडे...

विराट कोहली फिर से स्पिनर पर हुए आउट तो गौतम गंभीर ने रिपोर्टर को लगाई झाड़, कहा- उसने 300 वनडे...
विराट कोहली के साथ कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

विराट कोहली की कमजोरी के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर.

गंभीर ने कोहली का किया सपोर्ट.

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली को लेकर एक सवाल पर भड़क गए. कोहली ने सेमीफाइनल में मैच विनिंग पारी खेली. उन्‍होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए. भारत की चार विकेट से जीत के बाद गंभीर ने एक रिपोर्टर पर भड़क गए. दरअसल गंभीर से रिपोर्टर ने पूछा कि विराट कोहली की लेग स्पिन के खिलाफ कमजोरी है. जिस पर गंभीर गुस्‍सा हो गए और उन्‍होंने कहा 

जब आप 300 मैच खेलते हैं, तो आप कुछ स्पिनरों के सामने आउट हो जाते हैं तो यह ठीक है. उसने इस टूर्नामेंट में शतक बनाया है. उसने इस मैच में 80 रन बनाए हैं. जब आप मैच में  रन बनाते हैं, तो आप आखिरकार किसी न किसी गेंदबाज के सामने आउट हो ही जाते हैं. इसलिए यह अलग-अलग करके देखने की बजाय कि वह लेग स्पिन के सामने आउट हुए हैं. मुझे लगता है कि जब आप 300 वनडे खेलेंगे, तो आप एक खास तरह के गेंदबाज के सामने आउट हो जाएंगे और यह ठीक है.

 

स्पिनर्स के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन


कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 265 रन के टार्गेट को 11 गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. स्पिनर्स के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वह अपने वनडे करियर में स्पिनरों के खिलाफ 44.58 की औसत से 77 बार आउट हुए हैं.

हाल के दिनों में उन्हें लेग स्पिन से परेशानी हुई है. खासकर इंग्लैंड के आदिल राशिद के खिलाफ, जिन्होंने उन्हें अपने वनडे करियर में पांच बार आउट किया है, मगर कोहली मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल की फॉर्म में हैं. वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चार पारियों में 72.33 की औसत और 83.14 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शानदार शतक जड़ा था. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दिलाने के बाद पाकिस्तान को क्यों चिढ़ाया? कहा - उनके सामने जिस तरह...