चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...
India's Virat Kohli talks with head coach Gautam Gambhir in this frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की. जिससे भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई तो हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी कर दिया. उन्होंने फाइनल के लिए मैसेज दिया कि मैदान पर बेरहम होकर खेलो और उसके बाद विनम्र होकर व्यवहार करो. 


गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के फाइनल में जाने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, 

अंतरराष्ट्रीय मैच में आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और ये नहीं कह सकते हैं कि अभी हमने पूरा परफेक्ट गेम दिखाया है. अभी तक हमने इस टूर्नामेंट में परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया है और मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं.

गंभीर ने आगे कहा, 

अभी हम आगे एक और मैच खेलना है और उम्मीद है कि आने वाले मुकाबले में टीम परफेक्ट गेम खेलेगी. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और क्रिकेट के मैदान पर बेरहम होकर खेलना चाहते हैं. जबकि मैदान के बाहर हम विनम्र रहना चाहते हैं. 

कम्फर्ट जोंन से बाहर रहना ही क्रिकेट है 


टीम इंडिया के चार स्पिनर्स खिलाड़ी और केएल राहुल को नंबर-6 पर बैटिंग के लिए भेजने वाले फैसले पर गंभीर ने आगे कहा, 

क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोंन से बाहर निकलना ही है. तभी आप पूरी तरह से निखरते हैं और सभी कम्फर्ट जोंन में रहेंगे तो इससे जड़ता आ जाएगी. हमारे ड्रेसिंग रूम में अब सभी कम्फर्ट जोंन से बाहर रहते हैं और कोच स्टाफ हो या खिलाड़ी. सभी वहीं करना चाहते हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अहम है. 

ये भी पढ़ें :- 

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल तो भारत का फाइनल में किससे होगा सामना? ICC के इस नियम ने सबको चौंकाया!

स्टीव स्मिथ आखिरी वनडे में 'फुलटॉस' पर हुए क्लीन बोल्ड तो अब जताया दुख, कहा - स्पिनर्स के चलते मेरे अंदर...