रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में चुनौती पेश करेगी. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में रोहित शर्मा की नजर सालभर के अंदर भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी जिताने है. वहीं गौतम गंभीर भी बतौर हेड कोच पहला आईसीसी इवेंट जीतने चाहेंगे. रोहित और गंभीर दोनों ही इस खिताब के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. टीम इंडिया 23 फरवरी को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाईवोल्टेज मैच खेलेगी.रोहित की सेना के सामने डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की चुनौती होगी.
इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर ने पाकिस्तान की धड़कनों को तेज कर देने वाली बात कही. गंभीर ने इस मैच को लेकर टीम के इरादे साफ बता दिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान को चेता भी दिया है. गंभीर का कहना है कि टीम का मिशन खिताब जीतना है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को जितना संभव हो सकेगा, वो गंभीरता से लेंगे. गंभीर ने बीसीसीआई अवार्ड्स के दौरान कहा-
देखिए,हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते कि 23 तारीख का मैच हमारे लिए सबसे अहम है. मुझे लगता है कि पांच मैच, सभी मैच अहम हैं. दुबई जाने का मकसद चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है,ना कि सिर्फ एक मैच जीतना, लेकिन हां अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में कोई मैच है तो हम इसे जितना संभव हो, उतना गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे.
भारतीय कोच ने आगे कहा-
और इससे भी अहम बात यह है कि जब दो देश भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो जाहिर है कि इमोशंस बहुत ज्यादा होते हैं, लेकिन आखिरकार में मुकाबला वही रहता है.
गंभीर ने टीम इंडिया को सचेत करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में हर मैच करो या मरो का होता है. इस टूर्नामेंट में नॉकआउट से पहले महज तीन मुकाबले ही मिलते हैं. उनका कहना है कि वनडे वर्ल्ड कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग ही चुनौती है, क्योंकि हर मैच ही करो या मरो वाला होगा, ऐसे में खिलाड़ी सुस्त नहीं पड़ सकते.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से टक्कर पर तगड़ी बात बोली, कहा- पिछले तीन साल से...