गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की गलती पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो...

गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की गलती पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो...
राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया ने जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के प्लान पर उठाया सवाल!

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी. उस समय टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ थी. लेकिन द्रविड़ की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद गौतम गंभीर की कोचिंग में आते ही पहले आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल कर ली. अब भारत को अपनी कोचिंग में पहला आईसीसी खिताब जिताने के बाद गौतम गंभीर ने कही न कहीं राहुल द्रविड़ की एक बड़ी गलती को बताकर सबके सामने रख दिया. 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

दुबई के मैदान में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया. इसके बाद गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

देखिये (6 गेंदबाज) इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो चुकी थी. जब हम वनडे सीरीज हार गए थे. उस समय हमारी टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका रियान पराग निभा रहे थे. जबकि उससे पहले हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते थे. पांच फील्डर अंदर और दो नई गेंद. अगर आप पांच गेंदबाज के साथ मैदान में जाएंगे तो गेंदबाजी पर बहुत अधिक दबाव होगा. 

गंभीर ने आगे कहा, 

मेरा प्लान सिंपल था कि मुझे पहले दिन से छह गेंदबाज चाहिए थे. इसके लिए अगर बल्लेबाज की कुर्बानी देनी पड़े तो भी कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि बल्लेबाज मैच को सेट करते हैं और गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताकर देते हैं. 

 

 

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने मारा मैदान 


गौतम गंभीर की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद ज्वाइन किया था. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और घर में न्यूजीलैंड के सामने टेस्ट सीरीज हार मिली तो चारों तरफ उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन साल 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले गंभीर ने साबित कर दिया कि वह बड़े टूर्नामेंट को जिताने में माहिर हैं. गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरी और उसने पहली बार में ही खिताब पर कब्जा जमाया. अब गंभीर के सामने साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2027 में आने वाला वनडे वर्ल्ड कप होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसे मिला मेडल? विराट-रोहित खड़े रहे किनारे, देखें VIDEO

टीम इंडिया के दुबई में ही खेलने से खड़े होने वाले हंगामे पर वसीम अकरम ने सबको लताड़ा, कहा - ये पाकिस्तान में भी होते तो...