आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं. जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया. इस बीच भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर मिठाई खाते हुए एक तस्वीर शेयर की तो इरफ़ान पठान और युवराज सिंह उनके मजे लेने से खुद को रोक नहीं सके.
गंभीर के युवराज और इरफ़ान ने लिए मजे
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने इन्स्टाग्राम पर मिठाई खाते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि जिंदगी छोटी है, इसे स्वादिष्ट बनाओ. इस पर गंबीर के साथ कई साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले इरफ़ान पठान ने लिखा कि भाई ये दाल चावल के बाद है? जबकि युवराज सिंह ने लिखा कि गौतम गंभीर अगर जिंदगी छोटी है तो तुम मुस्कुरा सकते हो.
गंभीर की निगरानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरेगी टीम इंडिया
गौतम गंभीर की बात करें तो पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत को जिताने के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के पड़ से इस्तीफ़ा दे दिया था. जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया. गंभीर की निगरानी में अब टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलने मैदान में उतरेगी तो इसे अपने नाम करना चाहेगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगा. जबकि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में महामुकबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-