टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना लगभग तय है. ऐसे में भारत रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल को बाहर करने की संभावना है. टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए विजुअल के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जडेजा प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले हैं.
हेड कोच गौतम गंभीर को करीब 15 मिनट तक रवींद्र जडेजा के साथ बात करते हुए भी देखा गया, जिसे लेकर स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशलिस्ट अभिनव मुकुंद, पीयूष चावला और माइक हसन का मानना है कि दोनों की बातचीत प्लेइंग इलेवन से जुड़ी है और गंभीर जडेजा को यह बता रहे हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन हिस्सा नहीं होंगे. उसी समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अक्षर पटेल से बात करते हुए नजर आए.
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया दो स्पेशलिस्ट स्पिनर और तीन स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ आई है. जडेजा और अक्षर दोनों ही समान स्किल्स वाले क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुरुआती दो मैच खेले थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने की संभावना नहीं है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम के टॉप सात में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के टॉप तीन तनजीद हेसन, सौम्य सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बाएं हाथ के हैं. भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा-
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं, लेकिन इन दोनों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि पहले मैच में उन्हें जडेजा और अक्षर के साथ जाना चाहिए था, क्योंकि कुलदीप बाएं हाथ के बल्लेबाजों को कंट्रोल कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने गंभीर की बॉडी लैंग्वेज का आगे एनालिसिस करते हुए कहा कि वह जडेजा से कह रहे थे कि उन्होंने इलेवन में उनके ऊपर वाशिंगटन सुंदर को चुनने का मन बना लिया है. माइक हेसन ने कहा