'मुझे 3 साल दो मैं पाकिस्तान क्रिकेट को बदलकर रख दूंगा', शोएब अख्तर का बड़ा बयान, PCB से लगाई गुहार

'मुझे 3 साल दो मैं पाकिस्तान क्रिकेट को बदलकर रख दूंगा', शोएब अख्तर का बड़ा बयान, PCB से लगाई गुहार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और शोएब अख्तर

Highlights:

शोएब अख्तर ने पीसीबी के सामने बड़ी डिमांड रखी है

अख्तर ने कहा कि मुझे 3 साल दो मैं पाकिस्तान क्रिकेट को बदल दूंगा

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी लेजेंड शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें मौका देती है तो वो 3 साल के भीतर डोमेस्टिक क्रिकेट को पूरी तरह बदलकर नेशनल टैलेंट को आगे पहुंचा सकते हैं. पाकिस्तान टीम एक बार फिर विवादों के घेरे में है और ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और फिर टीम ने भारत के खिलाफ भी मुकाबला गंवा दिया. अब पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 

3 साल दो, मैं सबकुछ बदल दूंगा

पाकिस्तान की हार के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लगातार टीम को निशाना बना रहे हैं. कई इसका जिम्मेदार पीसीबी को मान रहे हैं. वहीं कई बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को मान रहे हैं. शोएब अख्तर ने साफ कहा कि पूरी टीम के भीतर उनकी किसी भी खिलाड़ी से निजी दुश्मनी नहीं है. अगर मुझे पैसे नहीं मिलेंगे तो मैं इनकी शायद बात भी न करूं. मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में बात करना पसंद नहीं है. मुझे क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं. टीवी शो पर अख्तर ने ये बोलते हुए कहा कि, आपने मुझे बुलाया इसलिए मैं आया. 

अख्तर ने अंत में बड़ा बयान दिया और कहा कि वो पाकिस्तान के डोमेस्टिक ढांचे को पूरी तरह बदलकर रख सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें पीसीबी को 3 साल देने होंगे. मुझे आप ये समय दो और मैं ये फिक्स कर दूंगा. मैं अपना समय अपने बच्चों को नहीं दूंगा और पूरी समय क्रिकेट को दूंगा. 

बता दें कि पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि कैसे पीसीबी ने डोमेस्टिक क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है और ये तब हुआ जब इमरान खान देश के प्रधानमंत्री बने. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अच्छा कर सकता है लेकिन इसके लिए प्रोफेशनल तरीके से काम करना होगा.

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: बाबर आजम को कप्तान नहीं बनना चाहिए था, मोहम्मद आमिर का PCB पर बड़ा आरोप, कहा- इन लोगों ने खिलाड़ियों के बीच लड़ाई कराई

Exclusive : मोहम्मद आमिर ने बताया क्यों तबाह हो रहा पाकिस्तानी क्रिकेट, मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- इन दोनों ने उस वक्त...

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बीच इमाम उल हक ने खोली पाकिस्तानी टीम की पोल, कहा- सारे आपस में लड़ रहे हैं, मोहम्मद रिजवान तो गैर मुस्लिमों को...