'शमी साब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम, अब...', चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले मोहम्‍मद शमी को मिला खास मैसेज

'शमी साब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम, अब...', चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले मोहम्‍मद शमी को मिला खास मैसेज
मोहम्‍मद शमी

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल.

हरभजन सिंह ने दी ट्रेविस हेड को जल्‍दी आउट करने की सलाह.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के स्‍टार गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को खास मैसेज मिला है. शमी को हरभजन सिंह ने ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर खास मैसेज भेजा. हेड हाल के ICC टूर्नामेंटों में भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हो, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हो या फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25. हेड ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं.

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में दुबई में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में हेड को जल्दी आउट करने का भारतीय गेंदबाज़ों पर काफी दबाव है. अगर भारत समय रहते हेड को पवेलियन भेजने से चूक गया तो वह मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हेड को जल्‍दी से जल्‍दी आउट करने की अपील की है. हरभजन चाहते हैं कि स्‍टार गेंदबाज मोहम्मद शमी सेमीफाइनल में हेड को जल्दी आउट कर दें. 

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा- 

पहली बात यह है कि अपने दिमाग से ट्रेविस हेड का डर निकाल दें. कोशिश करें और हेड को आउट करें. शमी साहब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम, अब उन्‍हें रन मत बनाने दो. 


हरभजन ने इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया को भी सलाह दी. वह चाहते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल और जॉस इंग्लिस को भी भारतीय गेंदबाज क्रीज पर टिकने का मौका न दें. इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड-तोड़ रन चेज में नाबाद शतक बनाया, जबकि मैक्सवेल ने स्लॉग ओवरों में तेज गति से रन बनाए. उन्‍होंने कहा- 

दूसरा, उनके पास ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लिस जैसे हार्ड हिटर हैं, वे छक्के और चौके लगाते हैं. उन्हें तेज गति से रन बनाने न दें. तीसरा यह एक नॉकआउट मैच है और आपको बहुत ज्‍यादा कोशिश करने की जरूरत नहीं है. बस वैसे ही खेलें जैसे आप अब तक खेलते आए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

'रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में बात करने का किसी को हक नहीं', शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, कहा- क्या तुम कोच हो