'अंग्रेज की औलाद', हरभजन सिंह ने हिंदी भाषा को 'अजीब' बताने वालों को बोलने लायक नहीं छोड़ा, सरेआम लगाई लताड़

'अंग्रेज की औलाद', हरभजन सिंह ने हिंदी भाषा को 'अजीब' बताने वालों को बोलने लायक नहीं छोड़ा, सरेआम लगाई लताड़
हरभजन सिंह

Story Highlights:

हिंदी भाषा का अपमान करने वाले को हरभजन सिंह ने लताड़ा.

यूजर की हरभजन सिंह ने फटकार लगाई.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर  हिंदी भाषा का मजाक उड़ाने वालों की धज्जियां उड़ा दी है. दिग्‍गज गेंदबाज ने हिंदी भाषा को अजीब बताने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हिंदी भाषा का मजाक उड़ाते हुए हिंदी कमेंट्री को काफी अजीब बताया था. यूजर का कहना है था कि हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत ग्रह पर सबसे अजीब चीजों में से एक हो सकती है.

इस पोस्‍ट को देखकर भज्‍जी भड़क गए और उन्‍होंने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया. हरभजन ने यूजर को कहा कि उसे इसके लिए शर्म आनी चाहिए. भारतीय दिग्‍गज ने कहा कि अपनी भाषा पर हमेशा फक्र महसूस होना चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा- 

वाह अंग्रेज की औलाद. शर्म आनी चाहिए. अपनी भाषा और बोलने में फक्र महसूस होना चाहिए.

 

वायरल हुआ हरभजन सिंह का जवाब


हरभजन का जवाब काफी वायरल हो रहा हे. वह इस वक्‍त चैंपियंस ट्रॉफी के सिलसिले में दुबई में हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का  शानदार आगाज किया और ग्रुप स्‍टेज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. इसके बाद दुबई में पाकिस्‍तान को भी छह विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना. भारतीय टीम दो मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. 

भारतीय टीम की नजर तीसरी बार इस खिताब को जीतने पर है. भारत ने साल 2000 और 2013 में खिताब जीता था. 2017 में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्‍तान ने भारत का सपना चकनाचूर कर दिया था, मगर इस बार पाकिस्‍तान की टीम ग्रुप स्‍टेज से ही बाहर हो गई है. न्‍यूजीलैंड और भारत के हाथों मिली शिकस्‍त ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान का सफर जल्‍दी खत्‍म कर दिया. 

'वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते', विराट कोहली से पिछड़ने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज का सुपरस्‍टार बल्‍लेबाज को लेकर बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्‍तानी दिग्‍गज वसीम अकरम ने थपथपाई अभिषेक शर्मा की पीठ, बोले- शानदार पारी थी, मगर ...