चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से मुकाबला 23 फरवरी को है. इस मैच को टूर्नामेंट की हाई प्रोफाइल टक्कर माना जा रहा है. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि यह मुकाबला एकतरफा रहेगा. भारत-पाकिस्तान मैच को बहुत ज्यादा हाइप दी जाती है जबकि इसमें होता कुछ नहीं. भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब फिर से भिड़ रहे हैं. ये दोनों पड़ोसी देश अभी केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में ही भिड़ते हैं. इस बार दोनों की टक्कर दुबई में होगी.
हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत बहुत मजबूत टीम है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह भारत और पाकिस्तान मैच बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है क्योंकि इसमें कुछ नहीं है. भारत बहुत मजबूत टीम है. पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैंड से हारा है जबकि घर पर खेल रहा था. पाकिस्तान काफी इन्कंसिस्टेंट टीम है और अगर आप उनके आंकड़े देखेंगे और उन्हें भारतीय बल्लेबाजों व गेंदबाजों से तुलना करेंगे तो साफ तस्वीर दिख जाती है. मैच की टिकटों की कीमत बढ़ी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैच जैसी उम्मीद की जा रही है वैसा रोमांचक होगा. 23 फरवरी को होने वाला यह मुकाबला एकतरफा रहेगा.'
हरभजन बोले- दोनों टीमों में काफी अंतर
हरभजन ने कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से इतर पाकिस्तान टीम काफी कमजोर लगती है. उन्होंने कहा, 'जब मैं दोनों टीमों को देखता हूं तो अंतर बहुत ज्यादा है. भारतीय टीम काफी मजबूत दिखती है. पाकिस्तान टीम बाबर (आजम) और (मोहम्मद) रिजवान के अलावा बहुत कमजोर नज़र आती है. अगर हम बाबर व रिजवान की बात करें तो उनके अलावा कोई बल्लेबाज नज़र नहीं आता. उनकी बॉलिंग भी फॉर्म में नहीं है.'
हरभजन सिंह ने फख़र जमां से सावधान रहने को कहा
भारत के पूर्व स्पिनर ने हालांकि टीम इंडिया को फख़र जमां से सावधान रहने को कहा. उन्होंने बताया, 'मैंने कुछ आंकड़े निकाले हैं. उनका मुख्य बल्लेबाज बाबर है जिसकी भारत के खिलाफ औसत 31 की है. एक बड़े बल्लेबाज को 50 के आसपास औसत रखनी चाहिए. रिजवान की भारत के खिलाफ 25 की औसत है. फख़र इकलौता ओपनर है जिसकी औसत 46 की है. वह मैच को भारत से दूर ले जा सकता है. लेकिन उसके अलावा उनकी बैटिंग में भरोसा नहीं दिखता. भारत के खिलाफ फहीम अशरफ की औसत 12.5 की है तो सऊद शकील की महज छह की. जब मैं बैटिंग लाइनअप को देखता हूं तो मुझे भरोसा नहीं होता कि यह टीम भारत के खिलाफ लड़ सकती है.'
हरभजन ने भारतीय बैटिंग को सराहा और कहा कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, 'भारत काफी मजबूत है. रोहित (शर्मा) ने रन बनाए हैं. (शुभमन) गिल ने रन बनाए हैं. अक्षर पटेल फॉर्म में है. (विराट) कोहली ने हाल ही में फिफ्टी लगाई है. हालांकि वह वैसी फॉर्म में नहीं है जैसी हम देखा करते थे. मुझे लगता है कि वह सफल होगा क्योंकि वह हमेशा बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करता है. केएल राहुल की फॉर्म भी अच्छी है.'