आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दुबई में जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब भारत लौट चुके हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जहां मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े. वहीं उन्होंने अब भारत के लिए अगले टारगेट को लेकर भी बड़ा राज खोल दिया. हार्दिक पंड्या अब साल 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को घरेलू फैंस के सामने खिताबी जीत दिलाना चाहते हैं.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?
हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,
2017 (चैंपियंस ट्रॉफी) में काम बाकी था. मैं तब काम पूरा नहीं कर पाया था और मुझे बहुत खुशी है कि ये वो रात है जब मैं कह सकता हूं कि मैं चैंपियन ट्रॉफी विनर हूं. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह हमेशा से ही ज़्यादा से ज़्यादा चैंपियनशिप जीतने के बारे में रहा है. जब हम 2024 में जीते थे तो मैंने कहा था कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है और मुझे अभी भी 5-6 और ट्रॉफी जीतनी है. मैं रोमांचित हूं कि एक और ट्रॉफी जुड़ गई है.
हार्दिक पंड्या ने आगे अपना अगला लक्ष्य बताते हुए कहा,
हर कोई आया और सभी ने अपनी क्लास दिखाई. मुझे इस तरह के गेम पसंद है, जब हर कोई अपना दिल लगाकर खेलता है. मेरे हिसाब से भारत के लिए अब हम चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं. मेरा अगला लक्ष्य भारत में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप है और मुझे वो कप उठाना है.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में व्यस्त हो जाएंगे. उसके बाद रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी. भारत में अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसे टीम इंडिया अपने फैंस के सामने जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-