ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दबाव में थी टीम इंडिया तो हार्दिक पंड्या को क्यों आ रही थी हंसी, ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा, कहा- ड्रेसिंग रूम में...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब दबाव में थी टीम इंडिया तो हार्दिक पंड्या को क्यों आ रही थी हंसी, ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा, कहा- ड्रेसिंग रूम में...
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते हार्दिक पंड्या

Highlights:

हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्यों हंस रहे थे

पंड्या ने कहा कि उन्हें पता था कि वो कभी भी छक्के मार सकते हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बैटिंग कर रहे थे तब उनके चेहरे पर मुस्कान थी. भारतीय टीम इस दौरान दबाव में थी. इस बीच पंड्या ने खुलासा कर दिया है कि वो इस दौरान क्यों हंस रहे थे. बीसीसीआई ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें हार्दिक पंड्या अक्षर पटेल के साथ बात कर रहे हैं. पंड्या ने इस दौरान अपना अनुभव बताया और ये कहा कि विराट कोहली के विकेट के बाद उनके दिमाग में क्या चल रहा था. 

ड्रेसिंग रूम में सब काफी ज्यादा टेंशन में थे

सेमीफाइनल में दबाव के बावजूद पंड्या ने कमाल दिखाया और 24 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 28 रन ठोके. पंड्या उस वक्त क्रीज पर जब विराट कोहली 84 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. ऑलराउंडर ने कहा कि वो छक्के लगाने को लेकर ज्यादा चिंता में नहीं था. लेकिन उन्हें पता था कि वो ऐसा कर देंगे. 

पंड्या ने अक्षर पटेल के साथ चैट में बताया कि, मैं हंस रहा था. मुझे नहीं पता था कि मैं दो छक्के लगा दूंगा. लेकिन मुझे ये पता था कि ये कभी भी हो सकता है. पंड्या ने आगे कहा कि लेकिन उस समय मुझे लगा कि ड्रेसिंग रूम में सभी काफी टेंशन में थे. 

अक्षर पटेल ने भी चेज के दौरान बैटिंग की. ऐसे में अक्षर ने कहा कि, हर कोई उस दौरान स्ट्राइक रोटेट करने को कह रहा था लेकिन मुझे तुमपर भरोसा था. बता दें कि केएल राहुल ने नाबाद 42 रन ठोके और टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. मैच के बाद राहुल ने भी पंड्या का धन्यवाद किया था और कहा था कि वो आए और दो छक्के लगा दिए. इससे हमपर से दबाव काफी ज्यादा कम हो चुका था. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस तरह अब टीम इंडिया को 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलना है. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: भारतीय टीम करेगी श्रीलंका का दौरा, साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाएगी ट्राई सीरीज, पूरा शेड्यूल आया सामने

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5 बार हो चुकी है टीम इंडिया की एंट्री, 2 बार बनी चैंपियन, 23 साल पहले जो हुआ उसे कभी नहीं भुला सकते