भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार रात इतिहास रच दिया और दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे साल आईसीसी खिताब पर कब्जा कर लिया है. वहीं भारत ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है. भारत को जीत दिलाने के बाद पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया और चैंपियंस ट्रॉफी जीत का 12 साल का सूखा खत्म कर दिया. वहीं भारतीय टीम ने साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी हार का भी 25 साल बाद बदला ले लिया है.
विराट ने हर्षित राणा के सामने जोड़े हाथ
इस बीच पूरी टीम ट्रॉफी और सफेद ब्लेजर पहन जश्न मना रही थी. तभी तेज गेंदबाज हर्षित राणा को साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत याद आ गई जिसमें विराट कोहली ने गंगनम स्टाइल डांस किया था. ऐसे में राणा ने विराट से गुहार लगाई कि क्या वो एक बार फिर गंगनम स्टाइल पर डांस कर सकते हैं. लेकिन विराट ने मना कर दिया और उन्होंने हर्षित के सामने हाथ जोड़ लिए.
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार आईसीसी खिताब अपने नाम किया. साल 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और अब इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा अब धोनी के बाद दूसरे कप्तान बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की पहली ट्रॉफी
गौतम गंभीर की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले कोच राहुल द्रविड़ की जगह उन्होंने ज्वाइन किया था. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका में वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार मिली तो चारों तरफ उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन साल 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले गंभीर ने साबित कर दिया कि वह बड़े टूर्नामेंट को जिताने में माहिर हैं. गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलने उतरी और उसने पहली बार में ही खिताब पर कब्जा जमाया. अब गंभीर के सामने साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद 2027 में आने वाला वनडे वर्ल्ड कप होगा.