अफगानिस्तानी कप्तान शाहिदी ने 18 महीने पुरानी गलती से नहीं लिया सबक, क्या खुद ही ऑस्ट्रेलिया के हाथ में थमा बैठे सेमीफाइनल का टिकट!

अफगानिस्तानी कप्तान शाहिदी ने 18 महीने पुरानी गलती से नहीं लिया सबक, क्या खुद ही ऑस्ट्रेलिया के हाथ में थमा बैठे सेमीफाइनल का टिकट!
टॉस के दौरान अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

Highlights:

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा मुकाबला

अफगान कप्तान ने एक साल पुरानी गलती की दिलाई याद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने फिर से एक फैसला लेकर सबको चौंका दिया. हशमतुल्लाह शाहिदी ने लाहौर के मैदान में टॉस जीतने के साथ ही एक भारी गलती कर दी. जिससे कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलता नजर आ रहा है. यही कारण है कि अफगान कप्तान की ये गलती अब सामने आई. 

अफगानिस्तान कप्तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग 


दरअसल, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें इसी पिच पर खेल चुकी हैं और ये इस्तेमाल हो चुकी पिच है. जो बाद में और धीमी हो जाएगी. इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी करना सही समझा है. उम्मीद करता हूं कि हमारे स्पिनर्स बाद में इसका फायदा उठाएंगे.

अफगानिस्तान कप्तान ने क्या की बड़ी गलती ?


अब अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के गलती पर नजर डालें तो साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 291 रन बनाए थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक के चलते उनको हार मिली थी. यानि ऑस्ट्रेलिया ने चेज करते हुए उनसे जीत छीनी थी तो इस बार वह ऑस्ट्रेलिया को पहले मैदान में धकेलकर उनकी बल्लेबाजी को चौंका सकते थे. अब देखना होगा कि पिछली गलती को दोहराकर अफगानिस्तान की टीम कैसे वापसी करती है. 

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI:- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन. 

अफगानिस्तान की Playing XI :- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 मैच! बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम और किस सूरत में नहीं होगा मुकाबला ?