चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- वो अपने बारे में सोचता...

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग का रोहित शर्मा पर बड़ा बयान, कहा- वो अपने बारे में सोचता...
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सवाल पूछते रोहित

Highlights:

सहवाग ने रोहित शर्मा की तारीफ की है

सहवाग ने कहा कि रोहित खिलाड़ियों को एक साथ लेकर चलते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच हर कोई टीम इंडिया और रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है. अब इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का भी नाम जुड़ गया. सहवाग ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा की टीम ने न्यूजीलैंड को पहले 251 रन पर रोक दिया और फिर कमाल की बैटिंग के दम पर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. रविवार को फाइनल में भारत की जीत ने रोहित को एमएस धोनी के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के पांचवें कप्तान बनने में मदद की, जिन्होंने कई ICC ट्रॉफी जीती हैं. सहवाग ने क्रिकबज शो पर बात करते हुए कहा कि रोहित सभी को अपने साथ लेकर चलता है, और यह एक स्पेशल टैलेंट है. रोहित को पता था कि उसे अपने गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है. रोहित के पास जितने गेंदबाजी ऑप्शन थे, उनकी बदौलत ही टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए जीत हासिल की.

रोहित सभी को साथ लेकर चलते हैं: सहवाग

सहवाग ने आगे कहा कि, “हम उनकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफियों के बाद, वह एमएस धोनी के बाद कई ICC खिताब जीतने वाले दूसरे (भारतीय) कप्तान बन गए. जिस तरह से कप्तान ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम को संभाला है, जिस तरह से उन्होंने टीम का मार्गदर्शन किया है, और जो भी संवाद वह करते हैं, वह बहुत स्पष्ट रूप से करते हैं. चाहे वह अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को खिलाना हो या फिर हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को लाना हो, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ अच्छी बातचीत की और यह जरूरी था. इसलिए रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान हैं."

सहवाग ने आगे बताया कि, “वह अपने बारे में कम, अपनी टीम, अपने साथियों के बारे में ज़्यादा सोचते हैं. वह उन्हें सहज महसूस कराते हैं. उन्हें एहसास है कि अगर किसी खिलाड़ी में असुरक्षा की भावना है, तो उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा. इसलिए वह उस टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते. वह सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं. एक बेहतर कप्तान और लीडर की यही ज़रूरत है. और रोहित शर्मा यह बहुत अच्छे से कर रहे हैं.''

सहवाग पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने रोहित की टीम को एक साथ लेकर चलने की खूबी की तारीफ़ की है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान रोहित के बारे में बहुत अच्छी बातें की थीं और खुलासा किया था कि भारतीय कप्तान ने उन्हें समझाया था कि वह टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चयन से क्यों चूक गए.

ये भी पढ़ें: 

युवराज सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली का नाम गायब, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद सिर्फ 10 खिलाड़ियों को किया टैग

टीम इंडिया के दुबई में खेलने से उठने वाले विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने आलोचकों पर कसा तंज, ट्रॉफी जीत के बाद कहा - बहुत ट्रेवल किया और..